
Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर के निर्माणाधीन हिस्से का एक हिस्सा ढहने से अभी भी 8 लोग सुरंग में फंसे हुए हैं। जिन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचाव दल के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना की एक टीम और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की दो टीमें बचाव अभियान में लगी हुई हैं। अब इस रेस्क्यू ऑपरेशन में उत्तराखंड की सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूरों को बचाने वाली रैट माइनर्स की टीम भी जुड़ चुकी हैं। इसी के साथ सुरंग के अंदर खुदाई के लिए कई मशीनें भी भेजी जा रही हैं।

Leave a comment