Srinagar Nowgam Terror Attack : श्रीनगर के नौगाम में हुआ आतंकी हमला, दो जवान शहीद, एक की हालत गंभीर

Srinagar Nowgam Terror Attack :  श्रीनगर के नौगाम में  हुआ आतंकी हमला, दो जवान शहीद, एक की हालत गंभीर

नई दिल्ली :जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है. ये हमला श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम बाईपास पर पुलिस पार्टी पर हमला किया गया है. वहीं इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. वहीं एक अन्य जवान घायल हुआ है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर निशाना बनाकर हमला किया है. जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हुए है और एक जवान घायल हुआ है. वहीं ये हमला किन आतंकियों ने किया और वो किस संगठन के थे, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. साथ ही पिछले कुछ ही दिनों में आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर हमलों में तेजी आई है. अभी दो दिन पहले ही बारामूला के सोपोर में एक सेना की टुकड़ी पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था.

वहीं कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि, नवगाम बाईपास के पास नाके पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर गोलाबारी की है. इस गोलाबारी में तीन जवान घायल हो गए है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस ने कहा कि, इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है. सुरक्षाबलों की ओर से लगातार आतंकियों को ढूंढ-ढूंढकर ठिकाने लगाया जा रहा है. बीते दिनों ही पुलवामा जिले के सेब बागान में छुपे आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें आजाद अहमद लोन आतंकी को मार गिराया गया था, हालांकि एक जवान भी शहीद हुआ था.

Leave a comment