SRI LANKA: राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने छोड़ा देश, इस्तीफे से पहले रखी थी शर्त

SRI LANKA: राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने छोड़ा देश, इस्तीफे से पहले रखी थी शर्त

नई दिल्ली: बीते कुछ महीनों से आर्थिक संकट से जुझ रहे श्रीलंका में एक बार फिर प्रदर्शनकारी सड़कों पर नजर आ रहे है। बता दें कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे इस्तीफे के पहले ही देश छोड़ दिया है। राजपक्षे देर रात मालदीव पहुंच गए हैं।

दरअसल आज यानी 13 जुलाई को राष्ट्रपति ने इस्तीफा देने का ऐलान किया था। लेकिन राष्ट्रपति ने इस्तीफे से पहले ही देश छोड़ गए है। राजपक्षे इस्तीफे के आधिकारिक ने ऐलान किया है कि राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ देश छोड़ चुके हैं। राजपक्षे देर रात मालदीव पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि राजपक्षे ने इस्तीफे देने से पहले शर्त रखी थी कि वे परिवार सहित देश से बाहर जाना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें सुरक्षित भेजा जाना सुनिश्चित कराया जाए।

बीते दिन श्रीलंका की जनता ने राष्ट्रपति भवन को अपने कब्जे में ले​ लिया था। उनकी मांग थी कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपने पद से तुरंत इस्तीफा दें। जनता के उग्र प्रदर्शन के कारण राजपक्षे खुफिया रास्ते से देश के बाहर जाने का प्रयास कर रहे थे।वहीं गोटबाया की ओर से तीन दिन पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि वे 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

गोटबाया ने इस्तीफे पर दस्तखत भी एक दिन पहले ही कर दिया था। लेकिन इस्तीफे से पहले है राष्ट्रपति ने देश को छोड़ दिया है। हालांकि गोटबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति पद से इस्तीफे का ऐलान आज स्पीकर सार्वजनिक तौर करने वाले हैं।

Leave a comment