Sri Lanka Crisis: मूली 490 प्रति किलो...आलू 200 के पार...आर्थिक संकट के बीच चरम सीमा पर महंगाई

Sri Lanka Crisis: मूली 490 प्रति किलो...आलू 200 के पार...आर्थिक संकट के बीच चरम सीमा पर महंगाई

नई दिल्ली: आर्थिक संकट से जुझ रहा श्रीलंका के हालत बद से बदत्तर होते जा रहे है। पीएम-राष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफे देने की बात कह दी है। वहीं हजारों लोगों की भीड़ ने पिछले कई दिनों से राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर रखा है, सड़कों पर सेना तैनात है और पीएम-राष्ट्रपति समेत तमाम बड़े नेता अंडरग्राउंड हो गए हैं।

इस बीच श्रीलंका में खाने-पीने की जरूरी चीजों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, श्रीलंका में अभी टमाटर के भाव 150रुपये किलो श्रीलंकाई रुपये पर पहुंच गए हैं। इसी तरह मूली के भाव 490रुपये प्रति किलो हो चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि प्याज 200रुपये किलो और आलू 220रुपये किलो में बिक रहा है। आलू, प्याज और टमाटर जैसी आम इस्तेमाल की सब्जियों के दाम बढ़ने से श्रीलंका के लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। सब्जियों के दाम में ऐसे समय आग लगी है, जब पहले से ही श्रीलंका में डीजल-पेट्रोल की कमी हो चुकी है और लोगों को बेतहाशा पावर कट का सामना करना पड़ रहा है।

क्यों पड़ी महंगी की मार

सरकार ने देश में कई चीजों के आयात पर पाबंदी लगा दी। इसमें रासायनिक खाद्य भी शामिल है।जिससे फसलों पर काफी प्रभाव पड़ा और इसका नतीजा ये हुआ कि देश को खाने-पीने की चीजों को बाहर से मंगवानी पड़ी। जिससे महंगाई बढ़ गई और महंगाई के साथ लोगों की जेबो पर असर पड़ने लगा। फिलहाल देश के हालात बहुत नाजुक है। देश के पीएम-राष्ट्रपति ने पद से इस्तीफे देना का ऐलान भी कर दिया है। हालांकि नए राष्ट्रपति बनने तक ये पद राजपक्षे ही संभालेंगे।     

Leave a comment