SRI LANKA CRISIS: श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन में घुसे प्रदर्शनकारी, घर से भागे गोटाबाया राजपक्षे

SRI LANKA CRISIS: श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन में घुसे प्रदर्शनकारी, घर से भागे गोटाबाया राजपक्षे

नई दिल्लीगंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के हालात बद से बदतर होते जा रहे है। खबरें आ रही हैं कि प्रदर्शनकारियों ने देश के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के आवास को घेर लिया है। कहा जा रहा है कि राजपक्षे घर से भाग गए हैं। कुछ समय पहले जब श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने भारी हंगामे के बीच इस्तीफा दे दिया था, तो उन्हें आगजनी और हिंसक प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए अपने परिवार के साथ घर से भागना पड़ा था।

श्रीलंकाई अखबार डेली मिरर की खबर के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में घुसकर उस पर कब्जा कर लिया है। स्थानीय टीवी चैनल न्यूज़फर्स्ट के वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि प्रदर्शनकारी श्रीलंकाई झंडा और हेलमेट लिए हुए राष्ट्रपति भवन में प्रवेश कर रहे हैं। वहीं ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में सैकड़ों प्रदर्शनकारी श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन के अंदर नारेबाजी करते दिख रहे हैं।

रॉयटर्स ने एक चश्मदीद के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति भवन को घेरने वाली गुस्साई भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं लेकिन उन्हें रोका नहीं जा सका। रिपोर्ट में कहा गया है, "हजारों प्रदर्शनकारियों ने आवास के मुख्य द्वार पर धावा बोल दिया, बैरिकेड्स तोड़ दिए और पुलिस को इलाके से पीछे हटते देखा गया।" हवा में गोली चलने की आवाज सुनी गई और आंसू गैस के गोले दागे जाते रहे।

प्रधानमंत्री ने बुलाई आपात बैठक

श्रीलंका के प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्थिति पर चर्चा करने और त्वरित समाधान खोजने के लिए पार्टी नेताओं की एक आपात बैठक बुलाई है। वह स्पीकर से संसद बुलाने का भी अनुरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी मार्च से राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। श्रीलंका के तत्कालीन प्रधान मंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद मई में श्रीलंका को निगल लिया गया था। दंगाइयों ने राजपक्षे के पैतृक घर और सांसदों और मंत्रियों के घरों में आग लगा दी।

Leave a comment