शुभमन को कप्तानी, रोहित-विराट को किनारे! क्या वर्ल्ड कप से पहले इंडियन टीम को अलविदा कहेंगे हिटमैन-किंग कोहली?

शुभमन को कप्तानी, रोहित-विराट को किनारे! क्या वर्ल्ड कप से पहले इंडियन टीम को अलविदा कहेंगे हिटमैन-किंग कोहली?

India’s Squad For Tour of Australia: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल 2025 के बाद ये इनका पहला प्रतिस्पर्धी मैच होगा। हालांकि इस बार एक बड़ा बदलाव हुआ है—रोहित शर्मा अब कप्तान नहीं होंगे। उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है।

BCCI का दीर्घकालिक प्लान, कप्तानी गिल को सौंपने का फैसला

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI और टीम मैनेजमेंट 2027वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम का भविष्य तय कर रहे हैं। इसी योजना के तहत गिल को कप्तान बनाया गया। सबसे बड़ी चुनौती रोहित शर्मा को मनाना था, जिन्होंने इसी साल भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025जिताई थी। लेकिन चूंकि रोहित अब केवल वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं और हाल के दिनों में उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए उन्हें हटाना एक रणनीतिक फैसला बताया जा रहा है।

फॉर्म-फिटनेस पर बढ़ेगा दबाव, गारंटी नहीं टीम में जगह की

चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने भी स्पष्ट किया है कि रोहित और कोहली की 2027वर्ल्ड कप में जगह तय नहीं है। उनका कहना है कि टीम में बने रहने के लिए घरेलू क्रिकेट (जैसे विजय हजारे ट्रॉफी) में प्रदर्शन देना जरूरी होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो चयन को लेकर स्थिति मुश्किल हो सकती है। आकाश चोपड़ा जैसे पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट छोड़ना रोहित-कोहली के लिए नुकसानदायक रहा, जिससे उनका गेम टाइम घट गया।

नई शुरुआत की ओर टीम इंडिया

बीसीसीआई अब टीम को ऐसे खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द तैयार कर रही है जो 2027 के वर्ल्ड कप में प्रभावी प्रदर्शन कर सकें। शुभमन गिल को कप्तान बनाना इसी दिशा में पहला कदम माना जा रहा है। रोहित और कोहली की वापसी फैंस के लिए भले ही बड़ी खबर हो, लेकिन उनका हर मैच अब चयन के लिए परीक्षा जैसा होगा। यह बदलाव भावनात्मक रूप से कठिन जरूर है, लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक नई शुरुआत भी हो सकती है।

Leave a comment