42 गेंदों में 144 रन! वैभव सूर्यवंशी ने UAE के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

42 गेंदों में 144 रन! वैभव सूर्यवंशी ने UAE के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

ACC Asia Cup Rising Stars: एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025में भारत-ए ने अपने पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। 14नवंबर, 2025को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी मैच में भारत-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के सलामी बल्लेबाज 14साल के वैभव सूर्यवंशी ने केवल 42गेंदों में 144रन बनाकर विपक्षी टीम के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी। इस दौरान उन्होंने 15छक्के और 11चौके लगाए। वैभव ने 32गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिससे वह टी20क्रिकेट में भारतीय टीम की सबसे तेज शतकीय पारियों में चौथे स्थान पर आ गए।

नमन धीर के साथ मजबूत साझेदारी

वैभव सूर्यवंशी ने दूसरे विकेट के लिए नमन धीर के साथ 163रन की साझेदारी की। नमन धीर ने 22गेंदों में 34रन बनाए, जिसमें 2छक्के और 3चौके शामिल थे। वैभव ने महज 17गेंदों में फिफ्टी का आंकड़ा पार कर अपनी तूफानी बल्लेबाजी का इशारा दिया। अंततः वैभव को मुहम्मद फराजुद्दीन ने अहमद तारिक के हाथों कैच आउट कराया।

टी20में भारतीयों की सबसे तेज शतकीय पारियों की लिस्ट

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस पारी से टी20क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों की सबसे तेज शतकीय पारियों की सूची में जगह बनाई। इससे पहले उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा ने 28-28गेंदों में शतक लगाया था, जबकि ऋषभ पंत का रिकॉर्ड 32गेंदों का था। वैभव का यह रिकॉर्ड दिल्ली में ऋषभ पंत के साथ बराबरी करता है।

भारत-ए की प्लेइंग इलेवन और आगे के मैच

भारत-ए की टीम में प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा शामिल थे। UAE की टीम में अलीशान शराफू (कप्तान), सैयद हैदर (विकेटकीपर), सोहैब खान, मयंक राजेश कुमार, हर्षित कौशिक, अयान अफजल खान, अहमद तारिक, मुहम्मद अरफान, मुहम्मद फराजुद्दीन, मुहम्मद रोहिद खान और मुहम्मद जवादुल्लाह खेले। ग्रुप-बी में भारत-ए के अगले बड़े मुकाबले में 16 नवंबर को पाकिस्तान-ए से टकराव होगा। इस मुकाबले पर सभी की निगाहें रहेंगी।

Leave a comment