Aaj Ka Mausam 10 January 2026: देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Aaj Ka Mausam 10 January 2026: देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Aaj Ka Mausam 10 January 2026इन दिनों पूरा उत्तर भारत शीतलहर और कोहरे का मार झेल रहा है। साथ ही ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से आम लोगों को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तर और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी।  

मौसम विभाग के मुताबिक, 9 और 10 जनवरी को दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे अवदाब के प्रभाव की वजह से अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं 11 जनवरी को भी कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही मछुआरों को बंगाल की खाड़ी और आसपास के समुद्री क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

उत्तर भारत में शीत लहर चलने का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सुबह के समय इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई है। जहां न्यूनतम तापमान अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया जबकि शहर के कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई।

यूपी में होगी बारिश

वहीं उत्तर प्रदेश में लोगों को ठंड और कोहर से थोड़ी राहत में मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, धूप निकलने के कारण कोहरे और ठंड में कुछ कमी आएगी। हालांकि कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार है। साथ ही राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के इलाके में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी।  

Leave a comment