
Ranji Trophy,Mumbai vs JK: 23 जनवरी को मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला होगा। इस मैच में मुंबई की टीम का नेतृत्व भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा करेंगे। साथ ही, अंजिक्य रहाणे भी टीम का हिस्सा होंगे।
मुंबई टीम में अहम खिलाड़ी शामिल
मुंबई की टीम में कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का नाम प्रमुख है। टीम का चयन इस प्रकार है:
अंजिक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेया स अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डी सूज़ा, रोयस्टन डियास, करश कोठारी
मुंबई के स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी से बीकेसी स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
जम्मू कश्मीर के रोहित शर्मा पर भी होगी नजर
इस मुकाबले में जम्मू कश्मीर की टीम में भी रोहित शर्मा खेलते हुए दिख सकते हैं। जम्मू कश्मीर के 30वर्षीय रोहित शर्मा एक मीडियम पेसर गेंदबाज हैं। इस रणजी सीजन में उन्होंने एक मैच खेला है, जिसमें वह नाबाद 5रन बना सके, लेकिन विकेट लेने में नाकाम रहे। उनके घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड में 22फर्स्ट क्लास मैचों में 39विकेट और 37रन, 8लिस्ट ए मैचों में 8विकेट और 14रन, तथा 5टी20मैचों में 5विकेट और 5रन हैं।
रोहित शर्मा का पिछला रणजी ट्रॉफी प्रदर्शन
भारत के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने 2015में रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार खेला था। उस दौरान उन्होंने यूपी के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 113रनों की शानदार पारी खेली थी। अब तक रोहित शर्मा ने 128फर्स्ट क्लास मैचों में 9287रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 309* रहा है। इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 24विकेट भी लिए हैं।
इस मुकाबले में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी। क्रिकेट प्रेमियों को एक रोमांचक मुकाबले का इंतजार है।
Leave a comment