Paris Olympics में इतिहास रचने से चूके लक्ष्य सेन, मलेशिया के खिलाड़ी से हारे ब्रॉन्ज मेडल मैच

Paris Olympics में इतिहास रचने से चूके लक्ष्य सेन, मलेशिया के खिलाड़ी से हारे ब्रॉन्ज मेडल मैच

Paris Olympics 2024: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भारत के लिए कांस्य पदक का मुकाबला नहीं जीत पाए हैं। उन्हें बैडमिंटन के पुरुष एकल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। यह भारत के लिए निराशा का क्षण है। आपको बता दें कि यह भारतीय बैडमिंटन के लिए एक ऐतिहासिक पल हो सकता था।भारत ने बैडमिंटन मेंस सिंगल इवेंटमें कभी कोई पदक नहीं जीता है। लक्ष्य सेन ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते थे। लक्ष्य सेन इस मैच में मलेशिया के ली जी जिया से हार गए हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।

कैसा था मैच?

लक्ष्य सेन और ली जी जिया के बीच खेले गए मैच को ली जी जिया ने 13-21, 21-16, 21-11 के अंतर से जीत लिया। इस मैच से पहले लक्ष्य सेन ने सेट जीता था, लेकिन इसके बाद मलेशिया के ली जी जिया ने शानदार वापसी की। लक्ष्य ने पहला सेट 21-13 से जीता। पहला सेट हारने के बाद ली जी जिया निराश नहीं हुईं और अगले दो सेटों में लक्ष्य सेन को हरा दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरा सेट काफी रोमांचक रहा। जहां ली जी जिया ने 21-16 से जीत हासिल की। दूसरे सेट में लक्ष्य शानदार फॉर्म में थे, लेकिन तभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे उनकी लय बिगड़ गई।

क्या इंजरी की वजह से मिली हार?

बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा के कांस्य पदक मैच के दूसरे सेट में लक्ष्य सेन घायल हो गए। जिसका असर उनकी लय पर भी पड़ा। चोट लगने के बाद लक्ष्य को हाथों पर पट्टी बांधनी पड़ी। चोट उनके खेलने वाले हाथ पर भी लगी। जिसके कारण वह ठीक से नहीं खेल पा रहे थे। उनके दाहिने हाथ से खून भी निकलता देखा गया। कई बार उन्होंने इसके चलते मैच के बीच में ब्रेक भी लिया। अंत में ऐसा लगा कि वह अपनी चोट से काफी परेशान थे और यही वजह रही कि वह अपने अगले दो सेट हार गये।

 

Leave a comment