
Team India T20 World Cup Squad: आईपीएल 2024 के क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल करके आईपीएल के फाइनल में अपनी जीत पक्की कर ली। अब रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने भिड़ेगी। वहीं इस मैच से पहले उन कयासों पर विराम लग गया है कि भारत के कौन से खिलाड़ी टी20वर्ल्ड कप के लिए पहले जाएंगे और कौन बाद में जाएंगे। कहा जा रहा है कि अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए जो टीम चुनी गई है वो पूरी भारतीय टीम एक ही फ्लाइट में अमेरिका के लिए रवाना होंगे।
दरअसल, पहले बीसीसीआई ने ये योजना बनाई थी कि वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ियों को दो टुकड़ों में अमेरिका भेजा जाएगा। बीसीसीआई ने तय किया था कि जिन भारतीय खिलाड़ियों की आईपीएल टीम फाइनल में नहीं पहुंचती है वो 25 मई को टी20वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका जाएंगे। इसके अलावा जिन खिलाड़ियों को आईपीएल फाइनल खेलना है और अगर उनका नाम भारतीय टी20वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी है तो उनके लिए लिए 27मई की फ्लाइट तय की गई थी। लेकिन संयोग वश आईपीएल के फाइनल में जो टीमें पहुंची हैं उसमें भारतीय टी20वर्ल्ड कप स्क्वॉड का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।
बाद में जाएंगे रिंकू सिंह
बीसीसीआई ने भारत की 15 सदस्यीय टीम के अलावा बीसीसीआई ने 4 रिजर्व खिलाड़ी भी चुने हैं जिसमें शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद शामिल हैं। बता दें, रिंकू सिंह कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा हैं। जो 15 सदस्यीय टीम है भले ही वो सभी 25 मई को अमेरिका जाएं लेकिन रिंकू सिंह 27 मई या उसके बाद ही अमेरिका जाएंगे।
किसे मिली जगह
भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह शामिल हैं। वहीं रिजर्व खिलाड़ियों में शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद शामिल हैं।
Leave a comment