सिर्फ CSK को हराने से नहीं चलेगा का काम, जानें प्लेऑफ में RCB के लिए क्या है 18 का चक्कर

सिर्फ CSK को हराने से नहीं चलेगा का काम, जानें प्लेऑफ में RCB के लिए क्या है 18 का चक्कर

IPL 2024 RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 68वां मैच शनिवार को खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा। अगर CSKयह मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। RCBके लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ यह मैच जीतना ही काफी नहीं होगा। बल्कि उसे CSKको बड़े अंतर से हराना होगा। RCBका प्लेऑफ में पहुंचने का गणित काफी उलझा हुआ है।

मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो CSKके पास 14 अंक हैं। वहीं RCBके 12 अंक हैं। CSKने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं। इस दौरान उसने 7 मैच जीते हैं और 6 हारे हैं। वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। RCBने 13 मैच खेले हैं। उसने 6 मैच जीते हैं और 7 हारे हैं। वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है।

अगर RCBपहले बल्लेबाजी करती है तो प्लेऑफ का गणित क्या होगा?

अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो उन्हें 20 ओवर में 200 रन बनाने होंगे। इसके बाद चेन्नई को 182 रन के स्कोर पर रोकना होगा। इससे RCBका नेट रन रेट CSKसे थोड़ा ज्यादा हो जाएगा। वहीं अगर RCB18 ओवर में 190 रन बनाती है तो CSKको 172 रन के स्कोर पर रोकना होगा। अगर RCB15 ओवर में 170 रन बनाती है तो CSKको 152 रन के स्कोर पर रोकना होगा।

अगर RCBपहले गेंदबाजी करेगी तो क्या होगा गणित?

अगर RCBको पहले गेंदबाजी करने का मौका मिलता है तो भी राह मुश्किलों से भरी होगी। अगर CSK20 ओवर में 201 रन बनाती है तो RCBको यह लक्ष्य 18.1 ओवर में हासिल करना होगा। अगर CSK18 ओवर में 191 रन बनाती है तो इसे 16.1 ओवर में हासिल करना होगा। अगर चेन्नई 15 ओवर में 171 रन बनाती है तो इसे 13.1 ओवर में हासिल करना होगा। अगर CSK10 ओवर में 131 रन बनाती है तो इसे 8.1 ओवर में हासिल करना होगा।

Leave a comment