‘मैं डिप्रेशन में चला गया’, Punjab Kings के युवा बल्लेबाज ने KKR के कोच पर लगाए गंभीर आरोप

‘मैं डिप्रेशन में चला गया’, Punjab Kings के युवा बल्लेबाज ने KKR के कोच पर लगाए गंभीर आरोप

IPL 2024: इस वक्त देश में आईपीएल चल रहा है। हर साल आईपीएल में ऐसे खिलाड़ी उभर के आते हैं जो कुछ मैचों में  ही अपना दमदार प्रदर्शन देकर अपनी पहचान बना लेते हैं। इस साल के आईपीएल में भी एक ऐसा ही नाम निकल के आया। ये नाम पंजाब किंग्स से निकल के आया है।

 ये वही खिलाड़ी है जिसने पंजाब को एक मैच में यादगार जीत दिला दी तो वहीं अगले मैच में भी अपना कमाल लगभग दोहरा दिया। हम बात आशुतोष शर्मा की कर रहे हैं। आशुतोष शर्मा की हर तरफ वाहवाही हो रही है। इसी बीच आशुतोष शर्मा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पंजाब किंग्स के इस बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा कोच चंद्रकांत पंडित को खुलासा किया है।

पहली बार में ही कहर बरपा रहे आशुतोष

25 साल के आशुतोष पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं और पहली बार में ही उन्होंने कहर बरपा दिया। दरअसल, आशुतोष घरेलू क्रिकेट में पहले अपने होम स्टेट मध्य प्रदेश के लिए खेलते थे लेकिन 3 साल पहले टीम के कोच के वजह से उन्हें एमपी छोड़कर रेलवेज जाने का फैसला लेना पड़ा और अब वो रेलवेज के लिए खेलते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया साल 2019 के सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आखिरी टी20 मैच में उन्होंने 84 रनों की पारी खेली थी। उस सीजन के बाद टीम में बड़ा बदलाव हुआ था और एक प्रोफेशनल कोच ने मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी संभाली।

खेलने का नई मिलता था मौका

 उन्होंने कहा, उन कोच की कुछ अपनी पसंद-नापसंद थी और वो आगे चलकर देखने को मिलीं। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने बताया, कि नए सीजन से पहले उन्होंने सेलेक्शन मैच में ताबड़तोड़ 90 के करीब रन बनाए थे पर शाम को जब टीम आई तो उनका नाम शामिल नहीं था और ऐसा आगे भी चलता रहा। वो टीम के साथ ट्रेवल करते थे और सिर्फ होटल में रहते थे, जिम में ट्रेनिंग करते थे पर खेलने का मौका नहीं मिलता था, जिसके वजह से वो डिप्रेशन में आ गए। जिसके बाद ही उन्होंने टीम को छोड़कर रेलवेज का रुख किया। गौरतलब है कि आशुतोष ने भले ही कोच का नाम नहीं लिया पर ये बात जगजाहिर है कि 2019 सीजन के बाद मशहूर कोच चंद्रकांत पंडित ने ही मध्य प्रदेश का जिम्मा संभाला था।

Leave a comment