
नई दिल्ली: 18दिसंबर को फीफा विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को नाटकीय रूप से 4-2की पेनल्टी शूटआउट में हरा दियाहै। अब इस हार के बाद पेरिस की सड़कों पर दंगे भड़क गए है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म़ पर कई दृश्य वायरल हो रहे है,जिसमें पुलिसकर्मियों के उपर लोग पत्थरों और पटाखों से हमला करते हुए दिख रहें है। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें तोड़फोड़, पुलिस की कार्रवाई और अफरा-तफरी का महौल देखा जा रहा है।
फाइनल को लेकर शहर कई तरह की पाबंदियां
आपको बता दें कि,फाइनल को लेकर शहर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थी, जैसे की सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नहीं लगना आदि। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस में फाइनल मुकाबले के प्रसारण के लिए सार्वजनिक जगहों स्क्रीन लगाने पर पाबंदी रखी गई थी, इसलिए मैच देखने के लिए लोग रेस्टोरेंट और बार आदि जगहों पर भारी तादाद में इकट्ठा हुए थे।फ्रांस की हार के बाद फैंस कथित तौर पर भड़क गए और हिंसा को अंजाम देने लगे। ल्योन शहर में हिंसा भड़कने पर दंगा पुलिस ने फुटबॉल फैंस पर आंसू गैस के गोले छोड़े। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि कथित दंगाइयों को काबू करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल भी करना पड़ा।
पुलिसने दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया
वहीं लोन में दंगा भड़कने के बाद पुलिसने कथित तौर पर दर्जनों लोगों को हिरासत में भी लिया है। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में फ्रांसीसी शहर नीस में भी अफरा-तफरी देखी जा रही है। पुलिस ने कथित तौर पर फुटबॉल प्रशंसकों पर आंसू गैस के गोले छोड़े है।पेरिस के प्रसिद्ध चैंप्स-एलिसीज पर दंगा पुलिस ने फैंस पर कार्रवाई की है। इसमें कहा गया कि तनावपूर्ण खेल के बाद फ्लेयर्स जलाए गए और आसमान में आतिशबाजी की गई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को 14,000 से ज्यादा पुलिस जवानों को सुरक्षा की गारंटी के लिए पूरे फ्रांस में तैनात किया गया था। हाल के हफ्तों में देखा गया है कि फीफा विश्व कप मैचों के बाद पूरे यूरोप में दंगे भड़कने की घटनाएं हुई हैं। सेमी फाइनल में हार के बाद मोरक्को के फैंस ने हिंसा का सहारा लिया था और फ्रांस की सड़कों पर अशांति देखी गई थी। वहीं, राजधानी पेरिस स्थित अर्जेंटीना दूतावास के पास का नजारा अलग था। यहां अर्जेंटीना के दर्जनों प्रशंसकों ने जीत की खुशी मनाई।
Leave a comment