
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025का फाइनल मुकाबला आज 3जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में सबकी नजरें RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी हैं। जो न केवल अपनी टीम को पहला IPL खिताब दिलाने की कोशिश में हैं, बल्कि एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड भी बना सकते हैं, जो क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी अपने करियर में हासिल नहीं कर सके।
विराट कोहली इतिहास रचने के करीब
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो IPL 2025के फाइनल में अगर विराट कोहली 86रन बना लेते हैं, तो वे एक IPL सीजन में 700रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें, यह कारनामा कोहली पहले भी कर चुके है। उन्होंने साल 2016और 2024में 700+ रन बनाए थे। मालूम हो कि यह एक ऐसा रिकॉर्ड होगा, जो सचिन तेंदुलकर समेत किसी भी अन्य बल्लेबाज ने IPL में नहीं बनाया।
इसके अलावा कोहली के पास ऑरेंज कैप जीतने का भी मौका है। इसके लिए उन्हें फाइनल में सिर्फ 66रनों की जरूरत हैं। अगर कोहली 66रन बना लेते है तो वे डेविड वॉर्नर के साथ तीसरी बार ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
IPL 2025में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन
विराट कोहली IPL 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 614 रन बनाए हैं। जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 55.82 और स्ट्राइक रेट 146.54 रहा है। कोहली ने इस सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिसमें एक फ्रेंचाइजी (RCB) के लिए टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करना और IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतकों का रिकॉर्ड तोड़ना शामिल है।
Leave a comment