
Virat Kohli 37th Birthday: आज 05 नवंबर को भारतीय क्रिकेट के 'किंग' विराट कोहली अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1988 में दिल्ली में जन्मे कोहली ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी बल्लेबाजी से अनगिनत कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी। जिसके बाद से उन्होंने अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया और क्रिकेट फैंस को अपना दिवाना मना लिया। हाल के समय में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 और टेस्ट से सन्यास ले लिया है। हालांकि, वह अभी भी वनडे फॉर्मेट में खेसते नजर आएंगे। तो चलिए, किंग कोहली के जन्मदिन पर उनके ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जानते है, जो इतने मजबूत हैं कि इन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं हैं।
1. ओडीआई क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली ने ओडीआई में 51 शतक लगाए हैं, जो सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों से ज्यादा है। यह रिकॉर्ड इसलिए अटूट माना जाता है क्योंकि टी20 क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव से ओडीआई मैचों में शतक बनाने के मौके कम हो रहे हैं। कोहली ने लगभग हर बड़े टूर्नामेंट में शतक ठोके। आज के दौर में कोई खिलाड़ी इतने शतक बनाने के करीब भी नहीं पहुंच सका।
2. सफल रन चेज में सबसे ज्यादा शतक
कोहली को 'चेज मास्टर' भी कहा जाता है। इसका कारण है उनके 24 शतक, जो सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाए गए। दरअसल, दबाव की स्थिति में कोहली की बल्लेबाजी इतनी शानदार रही कि टीम को जीतने से कोई भी रोक नहीं सका। उस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 50 प्लस रनों की पारियां खेली। यह रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल है क्योंकि चेज में शतक बनाने के लिए न केवल स्किल बल्कि मानसिक मजबूती की भी जरूरत होती है, जो बहुत कम खिलाड़ियों में दिखती है।
3. सबसे कम पारियों में 10,000 रन तक पहुंचना
कोहली ने ओडीआई में 8,000 से लेकर 13,000 रन तक हर बड़े माइलस्टोन तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 10,000 रन सिर्फ 205 पारियों में पूरे किए, जो तेंदुलकर से 54 पारियां कम हैं। यह रिकॉर्ड उनकी तेज रन बनाने की क्षमता और लंबे समय तक फॉर्म बनाए रखने को दर्शाता है।
4. एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन
2023 ओडीआई वर्ल्ड कप में कोहली ने 765 रन बनाए, जो किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा हैं। कोहली की इस उपलब्धि ने तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। एक टूर्नामेंट में अधिकतम 11 मैचों में इतने रन बनाना कोहली की असाधारण स्थिरता दिखाता है। उस दौरान उनके बल्ले से तीन शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी।
5. 10,000+ रनों के साथ सबसे ऊंचा बैटिंग एवरेज
कोहली का ओडीआई करियर एवरेज 57.88 है, जो 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले किसी भी खिलाड़ी का सबसे ऊंचा है। लगभग 300 मैचों में यह एवरेज बनाए रखना उनकी कंसिस्टेंसी का रिजल्ट है।
Leave a comment