चैंपियंस ट्रॉफी के बीच विदेशियों पर मंडरा रहा खतरा, आतंकी समूह कर रहा किडनैपिंग की प्लानिंग

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच विदेशियों पर मंडरा रहा खतरा, आतंकी समूह कर रहा किडनैपिंग की प्लानिंग

ICC Champions Trophy 2025: 19फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। लेकिन इसी बीच, पाकिस्तान खुफिया ब्यूरो (PIB) ने विदेशियों की सुरक्षा को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। PIB की मानें तो इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने कथित तौर पर आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहा है। PIB ने बताया है कि ISKP कथित तौर पर विदेशियों को टारगेट कर किडनैपिंग की प्लानिंग कर रहा है।

वहीं, अब इस खबर के सामने आने से विदेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई है। लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले है। बावजूद इसके खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं। इसके लिए एजेंसियां कड़े कदम उठा रही हैं।

अफगानिस्तान में भी हमले की योजना

पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान के जनरल डायरेक्टर ऑफ इंटेलिजेंस (GDI) ने भी चेतावनी जारी की है। GDI का कहना है कि ISKP अफगानिस्तान में प्रमुख स्थानों पर भी हमला करने की योजना बना रहा है। बता दें, ISKP का पूरा नाम इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत है। ISKP दक्षिण-मध्य एशिया में सक्रिय है।

भारतीय टीम दुबई में खेल रही मैच

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। सुरक्षा कारणों के ही वजह से भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है। इसी वजह से आईसीसी ने टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल से कराने का फैसला किया था। बीसीसीआई, पीसीबी और आईसीसी के बीच एक समझौता हुआ। इस समझौता के तहत टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी।

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुनिया भर की बड़ी 8 टीमें खेलेगी। पाकिस्तान की कराची स्टेडियम में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इंग्लैंड टीमों के मैच होने हैं। लेकिन भारत अपने सारे मैच दुबई में ही खेलेगी।

Leave a comment