
IND vs SA 2nd ODI:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। रांची में पहले ODI को 17 रनों से जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल की नजरें सीरीज 2-0 से अपने नाम करने पर हैं, लेकिन प्लेइंग 11 को लेकर बहस छिड़ गई है। पहला मैच जीतने वाली टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और वॉशिंगटन सुंदर की फेल्योर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत की एंट्री की पूरी संभावना है, जबकि गायकवाड़ की जगह खतरे में है।
रांची की जीत के बाद बदलाव की मांग
पहले ODI में भारत ने 290 रनों का लक्ष्य 273/6 में हासिल कर साउथ अफ्रीका को हराया था। रोहित शर्मा (65) और विराट कोहली (70) की पारियों ने मैच पलट दिया, लेकिन मिडिल ऑर्डर में गायकवाड़ (21) और सुंदर (12) की जल्दी आउट होने वाली पारियों ने कमजोरी उजागर कर दी। गायकवाड़ को नंबर 4 पर आजमाया गया, जो ओपनर के तौर पर उनकी आदत से अलग था। विशेषज्ञों का कहना है कि यह प्रयोग फेल रहा, जिसके बाद अब पंत या तिलक वर्मा को जगह मिल सकती है।
गंभीर की रणनीति पर निशाना साधते हुए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा 'पंत को क्यों नहीं खेलाया? नंबर 4-5 पर अनुभवहीन बल्लेबाजों को क्यों? राहुल को 6 पर धकेलना गलत था।' रायपुर की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल बताई जा रही है, जहां स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। अगर तेज गेंदबाजों को आराम दिया गया, तो पंत की बैटिंग डेप्थ वाली भूमिका फिट बैठेगी। साउथ अफ्रीका ने टेंबा बावुमा और केशव महाराज को वापस बुला लिया है, जो चैलेंज बढ़ाएंगे।
रायपुर वनडे के लिए संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11:यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
बेंच पर: ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11:एडेन मार्करम, क्विंटन डिकॉक/रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे, 11 ओटनील बार्टमैन
गंभीर की कोचिंग में बदलाव
गौतम गंभीर की कोचिंग में बदलावों का दौर चल रहा है – पहले ODI में गायकवाड़ को नंबर 4 पर आजमाना इसका उदाहरण था। लेकिन रांची की जीत के बावजूद, मिडिल ऑर्डर की अस्थिरता ने सवाल उठाए। पंत की ODI वापसी (चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली) सीरीज का हाइलाइट है। अगर पंत खेलते हैं, तो यह उनकी आक्रामक बैटिंग से साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बनेगा। बता दें, मैच आज दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।
Leave a comment