
Virat Kohli Breaks Sachin Tendulkar Record:क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली का नाम अब ऐसे खिलाड़ी के रूप में जुड़ चुका है, जो लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। बीते दिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली ने न सिर्फ अपनी टीम को 2-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक और विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड है पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' (POTS) अवॉर्ड्स का, जहां कोहली अब 20 अवॉर्ड्स के साथ टॉप पर हैं, जबकि तेंदुलकर के नाम 19 थे। इस उपलब्धि के साथ कोहली दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ऐसा कारनामा किया है, और यह उनके निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण है।
विराट कोहली का शानदार परफॉर्मेंस
भारत ने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली, जिसमें पहला मैच रांची में, दूसरा रायपुर में और तीसरा मैच विशाखापट्टनम के मैदान में हुआ। कोहली ने इस सीरीज में कुल 302 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक नाबाद अर्धशतक शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 117 का रहा, जो उन्हें सीरीज का प्रमुख रन बनाने वाला खिलाड़ी बना। पहले मैच में रांची में उन्होंने 120 गेंदों पर 135 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे दूसरे मैच में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में उन्होंने 93 गेंदों पर 102 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के थे। यह पारी न सिर्फ टीम की जीत के लिए अहम थी, बल्कि इसमें कई माइलस्टोन भी जुड़े।
तोड़े गए रिकॉर्ड और माइलस्टोन
बता दें, कोहली की इस सीरीज में सबसे बड़ी उपलब्धि रही POTS अवॉर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ना। वनडे फॉर्मेट में ही कोहली के नाम अब 11POTS अवॉर्ड्स हैं, जो उन्हें सनथ जयसूर्या के साथ दूसरे स्थान पर रखता है, जबकि तेंदुलकर के नाम 14 हैं। लेकिन कुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 20 अवॉर्ड्स के साथ वे अब अकेले शीर्ष पर हैं। इसके अलावा रायपुर में बनाए गए 102 रनों के शतक के साथ कोहली ने अपना 53वां वनडे शतक पूरा किया, जो पहले से ही उनका विश्व रिकॉर्ड है (तेंदुलकर के 49 को पार करते हुए)।
कोहली ने लगातार मैचों में शतक बनाने की स्ट्रीक को 11 तक पहुंचाया, जो एबी डिविलियर्स के 6 से लगभग दोगुना है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका यह सातवां वनडे शतक था, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है (तेंदुलकर और डेविड वार्नर के 5 से आगे)। कोहली ने चार अलग-अलग टीमों (श्रीलंका-10, वेस्टइंडीज-9, ऑस्ट्रेलिया-8, दक्षिण अफ्रीका-7) के खिलाफ 7 या इससे ज्यादा वनडे शतक बनाए हैं। उनके 50+ स्कोर को शतक में बदलने की दर 41.4% है (128 में से 53), जो वनडे इतिहास में सबसे ऊंची है।
Leave a comment