
RCB Won IPL 2025: 18 साल के लंबे इंतजार के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का खिताब जीत लिया है। 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 06 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह जीत न केवल RCB के लिए, बल्कि उनके लाखों फैंस और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के लिए भी एक भावनात्मक पल थी, जिनका 'विराट' ख्वाब आखिरकार पूरा हुआ।
RCB vs PBKS का फाइनल मुकाबला
RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में पंजाब किंग्स को 190 रनों का टारगेट दिया। विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रनों की अहम पारी खेली। जबकि फिल सॉल्ट और मयंक अग्रवाल ने भी अपना पूरा योगदान दिया। कप्तान रजत पाटीदार ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाकर स्कोर को मजबूत किया।
इसके जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत तेज रही और 9वें ओवर तक पंजाब का स्कोर 72/1 था। उस समय ऐसा लग रहा था कि पंजाब आसानी से टारगेट हासिल कर लेंगी। लेकिन RCB के स्पिनर कृणाल पंड्या ने खेल का रुख ही पलट दिया। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जिसके बाद 14वें ओवर तक पंजाब का स्कोर 98/4 हो गया। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी। लेकिन RCB के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें 6 रनों से हरा दिया।
गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
RCB की जीत में उनके गेंदबाजों का योगदान अहम रहा। कृणाल पंड्या ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता। जबकि भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने भी 2-2 विकेट लेकर पंजाब के बल्लेबाजों को बांधे रखा। यश दयाल और सुयश शर्मा ने भी विकेट निकाले, जिससे पंजाब का स्कोर 14.1 ओवर में 101 पर पहुंच गया।
बता दें, RCB ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने 15 में से 10 मैच जीते और पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया। क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को 10 ओवर में ही 8 विकेट से हराकर RCB ने IPL प्लेऑफ इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस सीजन में RCB ने कई रिकॉर्ड बनाए, जिसमें लगातार 6 बार घर से बाहर जीत दर्ज करना और 9 खिलाड़ियों का 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतना शामिल है।
विराट कोहली का सपना हुआ पूरा
विराट कोहली साल 2008 से RCB के साथ जुड़े हैं। RCB की जीत का यह पल उनके लिए बेहद खास था। इससे पहले RCB साल 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची थी। लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार RCB IPL 2025 का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। मैच के बाद स्टैंड्स में मौजूद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की आंखों में खुशी के आंसू और तालियों के शोर ने इस पल को और यादगार बना दिया। उस दौरान कोहली ने इशारा किया 'वन मोर' जिसका मतलब था कि अब बस एक जीत की जरूरत थी और आखिरकार वह सपना पूरा हुआ।
Leave a comment