T20 World Cup: फाइनल से पहले ही साउथ अफ्रीका की खुशी पर लगा ग्रहण! फाइनल मैच से पहले टीम के साथ हुआ ये 'कांड'

T20 World Cup: फाइनल से पहले ही साउथ अफ्रीका की खुशी पर लगा ग्रहण! फाइनल मैच से पहले टीम के साथ हुआ ये 'कांड'

T20World Cup (IND vs SA): दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। अब उसे यह मैच 29 जून को बारबाडोस में भारत के खिलाफ खेलना है। 27 जून को सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान को हराने के बाद जब दक्षिण अफ्रीकी टीम बारबाडोस के लिए रवाना हुई तो रास्ते में एक बड़ा कांड हो गया। पूरी टीम एक साथ मुसीबत में फंस गई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से पहले साउथ अफ्रीकी टीम करीब 6 घंटे तक एयरपोर्ट पर रुकी रही। इसमें खिलाड़ियों के साथ-साथ कमेंटेटर और आईसीसी मैच अधिकारी भी शामिल थे।

क्या साउथ अफ्रीका को होगा नुकसान?

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल त्रिनिदाद में आयोजित किया गया था। जब दोनों टीमों के बीच मैच खत्म हुआ तो पूरी टीम अपने आखिरी पड़ाव यानी बारबाडोस के लिए रवाना हो गई। हालांकि, त्रिनिदाद एयरपोर्ट पहुंचते ही पायलट को पता चला कि बारबाडोस एयरपोर्ट पर एक छोटे निजी विमान की लैंडिंग में कुछ दिक्कतें आ रही हैं, जिसके कारण पूरा एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। इसके बाद टीम के खिलाड़ी अपने परिवार के साथ 6 घंटे तक त्रिनिदाद में फंसे रहे। उनके साथ कमेंटेटर और आईसीसी मैच अधिकारी भी एयरपोर्ट पर रुके रहे। कुछ खेल पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की थी। दक्षिण अफ्रीकी टीम वहां से रवाना हो पाई या नहीं, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

अगर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले ऐसा होता है तो इसका असर दक्षिण अफ्रीकी टीम की तैयारियों पर पड़ सकता है। आपको बता दें कि सेमीफाइनल से पहले अफगानिस्तान टीम के साथ भी यही घटना घटी थी, जिसकी शिकायत कप्तान राशिद खान ने की थी। उनकी पूरी टीम को नींद नहीं आ रही थी और खिलाड़ी काफी थके हुए थे। इसके अलावा उन्हें प्रैक्टिस का भी मौका नहीं मिला, जिसका असर उनके खेल पर दिखा। हालांकि, साउथ अफ्रीका के बीच बीच में एक दिन का गैप जरूर है।

टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका

दक्षिण अफ़्रीकी टीम 32 वर्षों से विश्व कप ट्रॉफी जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसे कभी सफलता नहीं मिली है। हर बार सेमीफाइनल से बाहर रहने के कारण उन पर चोकर का टैग भी लगा। वहीं टीम इंडिया भी 11 साल से आईसीसी ट्रॉफी की भूखी है। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हैं। अब दोनों टीमें ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए 29 जून को फाइनल में भिड़ेंगी।

 

Leave a comment