
CSK vs RCB Playoff Equation: IPL 2024 में प्लेऑफ के लिए तीन टीमें तय हो गई हैं। बारिश के कारण गुजरात और हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला मैच नहीं हो सका और इस तरह दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। एक अंक के फायदे से हैदराबाद के 13 मैचों में 15 अंक हो गए और वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।इस सीजन में केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, जबकि राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के साथ क्वालिफाई कर गई। फिलहाल केकेआर की टीम 19 अंकों के साथ टेबल टॉपर है और उसका क्वालीफायर-1 खेलना तय है। अब सवाल यह उठता है कि IPL2024 में CSKऔर RCBके बीच प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी?
शनिवार को होगा नॉकआउट
अब शनिवार को IPL2024 की चौथी टीम का फैसला होगा जब RCBऔर CSKएमचिन्ना स्वामी के मैदान पर आमने-सामने होंगी। इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और यह मुकाबला नॉकआउट होगा। इससे पहले दोनों टीमें IPLके शुरुआती मैच में भिड़ी थीं जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
CSKको सिर्फ जीत की दरकार
नेट रन रेट में टॉप पर चल रही CSKके लिए यह मैच जीतना ही काफी होगा। इतना ही नहीं, इस दिन बेंगलुरु में बारिश होने की 80 फीसदी संभावना है और अगर बारिश के कारण मैच रद्द भी हो जाता है, तो भी चेन्नई सुपर किंग्स 15 अंकों के साथ क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी।
RCBके लिए भी खुला हैप्लेऑफ का रास्ता
वहीं RCBके लिए भी प्लेऑफ में चौथी टीम बनने का रास्ता खुला है, लेकिन लगातार 5 मैच जीत चुकी RCBके सामने सिर्फ जीत की ही चुनौती नहीं है। अगर RCBको प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे कुछ शर्तों के साथ जीत हासिल करनी होगी।
शर्त नंबर एक-अगर RCBकी टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे चेन्नई सुपर किंग्स को 18 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से हराना होगा।
शर्त नंबर दो-अगर RCBको चेज करने का मौका मिलता है तो चेन्नई जो भी रनों का लक्ष्य रखेगी, उसे 18.2 ओवर में हासिल करना होगा। अगर RCBऐसा करने में सफल रहती है तो यह IPLइतिहास की सबसे बड़ी वापसी साबित हो सकती है क्योंकि टीम पहले 8 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे थी।
Leave a comment