RCB vs CSK: 17 साल में पहली बार हुआ ऐसा, CSK की हार ने बदल दिया IPL का इतिहास

RCB vs CSK: 17 साल में पहली बार हुआ ऐसा, CSK की हार ने बदल दिया IPL का इतिहास

RCB vs CSK IPL 2024: कल शाम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच रोमांचक मैच खेला गया। प्लेऑफ के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत मिली और वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। इसके साथ ही प्लेऑफ में जगह बनाने वाली सभी चार टीमें तय हो गई हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स पहले ही अपनी जगह बना चुकी थीं।

CSKकी हार ने बदल दिया IPLका इतिहास

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस हार के साथ प्लेऑफ से बाहर हो गई है। आपको बता दें कि पिछले सीजन में CSKके अलावा गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन इस बार ये सभी टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई हैं। इसके साथ ही IPLके इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पिछले सीजन की टॉप 4 टीमों में से कोई भी प्लेऑफ में नहीं पहुंची है।

क्या इस बार कोई नया चैंपियन होगा?

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने IPLका खिताब जीता है। लेकिन इस बार प्लेऑफ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक IPLट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में इस बार नया चैंपियन मिलना बेहद मुश्किल है, लेकिन आरसीबी की फॉर्म को देखते हुए यह संभव भी हो सकता है। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स साल 2008, कोलकाता नाइट राइडर्स 2012-2014 और सनराइजर्स हैदराबाद 2016 में IPLचैंपियन बन चुके हैं।

CSKतीसरी बार प्लेऑफ से चूक

IPLके इतिहास में यह सिर्फ तीसरी बार है जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स साल 2020 और 2022 में भी प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जहां प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही है, वहीं अगले ही सीजन में चैंपियन भी बन गई है। ऐसे में CSKकी नजर अगले सीजन में वापसी करने पर होगी।

Leave a comment