T20 World Cup (AFG vs SA): वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में महज 56 रन पर सिमटी अफगानिस्तान, अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

T20 World Cup (AFG vs SA): वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में महज 56 रन पर सिमटी अफगानिस्तान, अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Afghanistan Unwanted Record: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। अफगानी टीम का ये फैसला उनके लिए ही महंगा साबित हुआ। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम महज 56 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह टी20 इतिहास में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान का यह सबसे कम स्कोर है। अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 57 रनों का लक्ष्य मिला है।पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने पावर प्ले में जल्दी विकेट खोकर शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया।

दरअसल अफगानिस्तान ने पावर प्ले में 5 विकेट खो दिए। इस वर्ल्ड कप में अब तक युगांडा और पापुआ न्यू गिनी जैसी छोटी टीमें पावर प्ले में 5-5 विकेट गंवा चुकी हैं। अब इस लिस्ट में अफगानिस्तान की टीम भी शामिल हो गई है। पावर प्ले यानी 6 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 28 रन था। इसके साथ ही अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पावर प्ले में 5 विकेट गंवाने वाली पहली टीम बन गई।

अफगान टीम ने पावर प्ले में रहमानुल्लाह गुरबाज़ (00), गुलबदीन नैब (09), इब्राहिम जादरान (02), मोहम्मद नबी (00) और नांगेयालिया खारोटे (02) के रूप में पांच विकेट खो दिए।

टी20वर्ल्ड कप 2024में पावर प्ले में 5विकेट गंवाने वाली टीमें

5विकेट - पापुआ न्यू गिनी बनाम अफगानिस्तान, तारुबा

5विकेट - युगांडा बनाम वेस्ट इंडीज, प्रोविडेंस

5विकेट - युगांडा बनाम अफगानिस्तान, प्रोविडेंस

5विकेट - आयरलैंड बनाम पाकिस्तान, लॉडरहिल

5 विकेट - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, तारुबा (सेमीफाइनल)।

शानदार खेलकर दिखाकर सेमीफाइनल में पहुंची थी अफगानिस्तान

आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हालांकि टीम सेमीफाइनल में उस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सकी। राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में चार में से तीन मैच जीते थे। टीम ने युगांडा, न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ तीन मैच जीते। टीम को ग्रुप चरण में आखिरी हार वेस्टइंडीज के खिलाफ झेलनी पड़ी थी।

इसके बाद सुपर-8 में अफगानिस्तान की शुरुआत भारत के खिलाफ हार से हुई। हालांकि, टीम ने अगले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

 

Leave a comment