गुस्सा होने पर पूर्वज देते है कौन से संकेत? इन्हें अनदेखा किया तो आ सकती है बड़ी परेशानी

गुस्सा होने पर पूर्वज देते है कौन से संकेत? इन्हें अनदेखा किया तो आ सकती है बड़ी परेशानी

Signs of Angry Ancestors: हिन्दू धर्म सहित विभिन्न संस्कृतियों में पितरों से संबंधित पूजा, ध्यान, दान आदि का महत्व है। हिंदू धर्म में पितरों को लेकर मान्यता है कि मरने के बाद भी पितर परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं। अगर पितर प्रसन्न होते हैं तो वे परिवार को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

लेकिन अगर किसी कारण से पितर नाराज हो जाएं तो इससे जीवन में परेशानी आ सकती है। जाने-अनजाने में किए गए गलत कार्यों से पूर्वज या पूर्वज नाराज हो जाते हैं। इसलिए भूलकर भी ऐसा कुछ न करें जिससे पितरों की नाराजगी का सामना करना पड़े। लेकिन सवाल यह है कि पितरों की नाराजगी को कैसे पहचाना जाए और पितरों को प्रसन्न करने के लिए क्या किया जाए। बता दें कि पितर नाराज होकर आपको कुछ संकेत देते हैं। अगर आपको भी ये संकेत मिल रहे हैं तो समझ लें कि आपके पूर्वज आपसे नाराज हैं।

अगर नाराज हैं पितर तो मिलते हैं ये संकेत

अज्ञात भय और चिंता:अगर आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को अज्ञात भय सताता है या आप हमेशा चिंतित रहते हैं तो यह पितृ दोष का संकेत है। इसका कारण यह है कि तुम्हारे पिता तुमसे प्रसन्न नहीं हैं।

खाते समय बाल गिरना:खाना खाते समय कभी-कभी बाल गिरना एक आम बात हो सकती है। लेकिन अगर ऐसा अक्सर होता है या जड़ में ही बाल निकल आते हैं तो यह पितृ दोष का संकेत है।

दुर्गंध या बदबू आना:अगर सफाई करने के बाद भी घर में दुर्गंध आती है और पता नहीं चलता कि यह गंध कहां से आ रही है तो यह नाराज पितरों का संकेत हो सकता है।

सपने में पितरों का दिखना:अगर परिवार के किसी सदस्य को बार-बार पितरों के सपने आते हैं या आप सपने में पूर्वज को दुखी या रोते हुए देखते हैं तो यह अच्छा नहीं माना जाता है।

शुभ और मांगलिक कार्यों में बाधाएं:तीज-त्यौहारों या मांगलिक कार्यों के दौरान किसी न किसी तरह से विघ्न या अशुभ घटनाएं घटित होना भी पितरों की नाराजगी का संकेत होता है। इससे पता चलता है कि आपके पूर्वज असंतुष्ट हैं।

परिवार का कोई भी सदस्य कुंवारा और निःसंतान रहता है: घर में पितृ दोष के कारण परिवार के किसी भी सदस्य का विवाह नहीं हो पाता है। ऐसा विशेषकर तब होता है जब परिवार के किसी अविवाहित सदस्य की मृत्यु हो गई हो। इसके अलावा किसी दंपत्ति को संतान न होना भी पितरों की नाराजगी का संकेत होता है।

पितरों की नाराजगी कैसे दूर करें

पितरों के नाराज होने पर व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आप कुछ विशेष उपाय करके अपने नाराज पितरों को प्रसन्न कर सकते हैं। इन उपायों से आपके पितर प्रसन्न होंगे और आप सुखी और समृद्ध जीवन व्यतीत करेंगे।

- अगर पितर नाराज हैं तो उनके लिए पिंडदान करें।

- पितरों के लिए कुआं, तालाब या पोखर आदि का निर्माण कराएं।

- किसी मंदिर के प्रांगण में बरगद या पीपल का पेड़ लगाएं और उसकी पूजा करें।

- अमावस्या के दिन पितरों के नाम पर किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को दूध, चीनी, कपड़ा या दक्षिणा दान करें।

- पीपल के पेड़ की 108 बार परिक्रमा करने से भी पितृ दोष कम होता है।

 

Leave a comment