
नई दिल्ली : बॉलीवुड स्टार वरुण धवनअपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं.वहीं वरुण अपनी मसाला एंटरटेनर फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में जगह बना चुके हैं.वरुण धवन को लेकर आ रही खबरों को सुनकर उनके फैंस खुशी से झूमने के लगेगें. खबर है कि एक्टर को हाल ही में तमिल फिल्मों के जबरदस्त निर्देशक एटली ने अपनी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया है. एटली हाल ही में सुपरस्टार विजय के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बिगील’में काम कर चुके हैं.
जिस फिल्म के लिए एटली ने वरुण धवन को अप्रोच किया है वो साउथ सुपरस्टार थलापथी विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थेरी’ है. जिसके रीमेक की प्लानिंग अब हिन्दी में बनाने कीचल रही है.वहीं एक्टर वरुण धवन भी इस फिल्म के लिए काफी उत्सुक नज़र आ रही है.फिल्म‘थेरी’ जबरदस्तएक्शन एंटरटेनर और मसाला फिल्म थी. जो कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सुपरहिट रही थी. हालांकि ये साफ नहीं है, कि खुद एटली इस फिल्म को निर्देशित करने वाले हैं या फिल्म की कमान कोई और निर्देशक थामने वाला है. याफिल वो इस फिल्म के प्रोड्यूस करेंगे, इस बात का खुलासा अभी तक नही हआ है. लेकिन अगर इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की एंट्री होती है तो ये जरुर उनके फिल्मी करियर को एक नया आयाम दे सकती है.
वरुण धवन को इस वक्त एक हिट की जरुरत है. क्यूंकि उनकी पिछली फिल्में कलंक और स्ट्रीट डांसर 3डी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही कर पाई थी. उनके फैंस को इससे काफी निराशा भी हुई थी.लेकिन वरुण अपनी हिट फिल्मों के जरिए करोड़ों फैंस के दिलों पर राज कर चुके है. बात करें निर्देशक एटली की तो उन्होने अपनी अगली फिल्म के लिए बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को भी अप्रोच किया है. अब यह देखना तो दिलचस्प होगा की एटली पहले वरुण धवन के साथ काम करेंगे या फिर शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करेंगे.
Leave a comment