
Delhi Crime News: उत्तराखंड के कोटद्वार से दिल दहलाने वाला हत्याकांड का मामला सामने आया है। दरअसल, पिछले 15 साल से अपनी पत्नी रीना को छोड़कर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले रविंद्र कुमार की हत्या हो गई है। हैरानी की बात यह है कि रविंद्र को मौत के घाट उतारने वाली उसकी पत्नी रीना ही है। जिसने अपने प्रेमी परितोष कुमार के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, दक्षिण दिल्ली के रजोकरी के रहने वाले रविंद्र कुमार नामक कारोबारी का शव 05 जून को उत्तराखंड के कोटद्वार में दुगड्डा मार्ग पर एक खाई में मिला। शुरुआती जांच में पुलिस को यह एक सड़क हादसा लगा। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस केस में एक नया मोड़ दे दिया। जांच-पड़ताल में सामने आया कि रविंद्र की हत्या उनकी पत्नी रीना सिंधु और उनके प्रेमी परितोष कुमार ने 31 मई को बिजनौर के नगीना में की थी।
पुलिस जांच के अनुसार, रीना और परितोष ने पहले से ही रविंद्र की हत्या की साजिश रची हुई थी। हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए रीना ने घटना वाली रात को अपने पति को परितोष के घर बुलाया। जहां पहले उसे शराब पिलाई गई। इसके बाद नशे की हालत में रविंद्र पर फावड़े से हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद रीना और परितोष ने शव को कार में डालकर उत्तराखंड के रामनगर जंगल में फेंकने की योजना बनाई। लेकिन वहां मौका न मिलने पर वे कोटद्वार पहुंचे और वहां के जंगल में शव को खाई में फेंक दिया गया। इसके बाद दोनों नोएडा में गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस पूछताछ ने आरोपियों का खुलासा
पुलिस पूछताछ में रीना ने खुलासा किया कि मुरादाबाद के रामगंगा विहार में रविंद्र का एक आलीशान मकान था, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये थी। रविंद्र इस मकान को बेचना चाहते थे, लेकिन रीना इसके खिलाफ थी। इसके अलावा, रीना का परितोष के साथ अवैध संबंध था, जो रविंद्र को मंजूर नहीं था। रीना एक फिजियोथेरेपिस्ट थी, जो अपने क्लिनिक में परितोष से मिली थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रविंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई।
वहीं, पुलिस ने इस मामले में सारे सबूत जुटाए और रीना सिंधु व परितोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके अलावा पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए फावड़े और कार को भी बरामद कर लिया।
Leave a comment