
These stars are worshiped like God: हर किसी का जीवन में एक आइडल होता है जिसके कदम पर वह चलते है। लोगों के आइडल में बॉलीवुड एक्टर से लेकर माता-पिता शामिल होते है। वहीं कई लोगों को आप ने एक्टरों के पीछे पागल होते हुए देखा होगा जिसकी वीडियो वायरल होती रहती है जिसमें देखा जाता है कि जब किसी का फेवरेट एक्टर उससे मिलता है तो वह अपनी आंसू नहीं रोक पाते है। लेकिन आज हम आपको ऐसा एक्टरों के बारे में बताएंगे जिसके लोग दीवाने तो है लेकिन उसकी दीवानगी में मंदिर बनाए बैठे है। साथ ही रोजाना उनकी पूजा की जाती है। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का।
अमिताभ बच्चन
बता दें कि पुराने कोलकाता के बालीगंज इलाके में अमिताभ बच्चन के नाम का एक मंदिर बनाया गया है। इस मंदिर में दो कमरें है। वहीं इस मंदिर के पहले कमरे में सुपरस्टार की फिल्मों की तस्वीरों के संग्रह के साथ एक संग्रहालय है, जबकि दूसरे कमरे में आपको आंतरिक गर्भगृह में कुर्सी जैसा हरा सिंहासन देखने को मिलेगा जहां आपको अमिताभ बच्चन की काले कुर्ते में मूर्ति दिखाई देगी। इस मंदिर को संजय पटोदिया ने 2003 में इस मंदिर का निर्माण किया था।
रजनीकांत
फिल्म में रजनीकांत का नाम हर किसी ने सुन रखा होगा। हालांकि रजनीकांत तमिल सुपरस्टार है। वहीं उनके फैंस ने स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए एक विशेष 'सहस्र लिंगम' स्थापित किया गया है। यह कर्नाटक के कोलार जिले में कोटिलिंगेश्वर मंदिर का एक हिस्सा है। यहां रजनीकांत के 60वें बर्थडे पर उनके फैन्स ने एक शिवलिंग स्थापित किया था। इसका इनॉग्रेशन रजनी के भाई सत्यनारायण राव और बेस्ट फ्रेंड राज बहादुर ने किया था। शिवलिंग पर शिलालेख भी लगाया गया है।
सोनू सूद
इसके बाद सोनू सूद है। दरअसल कोरोना काल में सोनू ने लोगों की काफी मदद की थी जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। वहीं तेलंगाना के डुब्बा टांडा गांव के ग्रामीणों ने सोनू सूद का मंदिर बनवाया है। इस मंदिर को बनवाकर उन्हें ईश्वर का दर्जा दिया।लोग वहां सोनू सूद की पूजा भी करते हैं।
Leave a comment