नेशनल टीवी पर इस अभिनेता पर दिल हार चुकी थी सोनाली, खुले आम किया था इजहार

नेशनल टीवी पर इस अभिनेता पर दिल हार चुकी थी सोनाली, खुले आम किया था इजहार

नई दिल्ली: भाजपा नेता सोनाली फोगाट के निधन की खबर ने हरियाणा से लेकर टीवी एक्टरों को हिलाकर रख दिया है। बता दें कि सोनाली की गोवा में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वहीं सोनाली की अचानक मौत से सवाल उठ रहे है कि एकट्रेस की हत्या की गई है। दरअसल सोनाली की बहन ने खुलासा किया है कि रात के समय सोनाली की मां ने बात हुई थी जिसमें सोनली ने बताया कि खाने में कुछ ठीक नहीं कुछ गड़बड़ है। मेरे शरीर में गड़बड़ हो रही है, जैसे किसी ने मेरे ऊपर कुछ किया हो। इस खुलासे से कयास लगाए जा रहे है कि सोनाली की मौत नहीं हत्या हुई है।    

सोनाली फोगाट ने बचपन में ही अपने करियर की शुरूआत कर दी था। बता दें कि सोनाली ने दूरदर्शन में एंकर कर अपनी करियर की शुरूआत की थी। जिसके बाद वो टीवी एक्ट्रेस के रूप मे उभरकर सामन आई। शादी के बाद भी सोनाली ने अपने करियर को नहीं छोड़ा और आगे बढ़ती रही। लेकिन एक दिन ऐसा आया जिससे वो पूरी तरह टूट गई। हम बात कर रहे है सोनाली के पति की मौत के बारें में जो आज भी रहस्य बनी हुई है। सोनाली ने खुद

बताया था कि वह पति की मौत के बाद पूरी तरह से टूट गई थी, वह अपने राजनीति और एंकरिंग करियर पर रोक लगने की सोची लेकिन उसकी सास ने उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जिसके बाद फिर से करियर की शुरूआत की। बता दें कि सोनाली बिग बॉस 14 के सीजन का हिस्सी रह चुकी है और इस सीजन में वह एक टीवी एक्ट्रेस को दिल दे बैठी थी। उस एक्टर का नाम है अली गोनी जो फिलहाल जैस्मीन के बॉयफ्रैंड के रूप में जाने जाते है हालांकि अली की अपनी भी पहचीन है अली ने कई गानों में काम किया है और वह टीवी एक्टर के रूप में काम करते है।  

वहीं सोनाली ने बिग बॉस में सोनाली को टीवी के हैंडसम हंक अली गोनी से प्यार हुआ था। सोनाली ने नेशनल टेलीविजन पर अली गोनी के लिए फीलिंग्स होने की बात कबूली थी। बिग बॉस में सोनाली फोगाट और अली को साथ में काफी टीज किया गया था, लेकिन ये किसी तरह की लव स्टोरी नहीं थी। क्योंकि अली तो जैस्मिन भसीन के प्यार में थे। ये बात सोनाली जानती थीं। अली संग नाम जोड़ना सोनाली की गेम में बने रहने की स्ट्रैटिजी थी। सोनाली फोगाट और अली बिग बॉस खत्म होने के बाद भी दोस्त बने हुए थे।

Leave a comment