
सुपरस्टार सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंगके बाद एक्टर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। वहीं बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शत्रुध्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2010 में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसे एक्ट्रेस रातों रात स्टार बन गई। वहीं अदाकारा इन दिनों अपनी फिल्म हीरामंडी को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है।
बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी ने एक यूट्यूब चैनल पर एक्टर सलमान खान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने सलमान को लापरवाह भी बताया है। इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने सलमान के अपने फैंस के साथ जुड़ाव के बारे में खुलकर बात की।एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे लगता है कि ये उनके फैंस के साथ एक बुनियादी जुड़ाब है जिसे वो खास तौर से बनाए रखने में सक्षम रहे है और जो वो कर रहे हैं वो कमिटमेंट के साथ करते है।
लापरवाह है एक्टर सलमान खान
वहीं उन्होंने आगे बताया कि जब सलमान सेट पर आ जाते है तो तब तक नहीं जाते है जब तक उनका काम नहीं हो जाता है। इसके अलावा सोनाक्षी ने कहा कि सलमान बहुत लापरवाह है लेकिन साथ ही वे अपने काम को लेकर भी बहुत पाबंद है। मुझे नहीं पता कि कैसे समझाऊं क्योंकि मैंने उन्हें देखा है और ऐसा लगता है कि उन्हें छोटी-छोटी बातों की परवाह नहीं है। इस ही के साथ उन्होंने ये भी कहा कि सलमान जो महसूस करते है वो ही करते है।
Leave a comment