
Sona Mahapatra On Shehnaaz Gill: फेमस बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा अपने गानों को लेकर आए दिन सुर्खियां बटोरती रहती है। जहां एक तरफ वो बॉलीवुड सेलेब्स जैसे सलमान खान से लेकर साजिद खान तक पर निशाना साधने से नहीं चूकती है। अब वह शहनाज गिल को आड़े हाथ लेती दिख रही है। दरअसल, सोना महापात्रा को शहनाज गिल से बस इतनी प्रॉब्लम है कि उन्होंने मीटू के आरोपी साजिद खान का सपोर्ट किया था।
बता दें कि हाल ही में, उन्होंने एक बार फिर शहनाज पर निशाना साधा था, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गई थी। अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए शहनाज के टैलेंट पर सवाल खड़े किए है। सोना का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। वहीं सोना ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में शहनाज गिल के लिए लिखा है कि “जैकलीन जैसी एक और स्टारलेट के लिए खड़े होने वाले प्रिय ट्रोल्स, मुझे नहीं पता कि शहनाज़ का खास टैलेंट क्या है। उन्हें बस एक लो-ब्रो रियलिटी टीवी शो से फेम मिला है। मैं ऐसी महिलाओं के तौर तरीके जानती हूं, जो एक रोल या पैसा पाने के लिए शॉर्टकट अपनाती हैं।”
साजिद पर हैं ये आरोप
वहीं साजिद खान पर साल 2018 में मीटू का आरोप लगा था। इसके चलते एक साल के लिए उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से भई बर्खास्त कर दिया गया था। ‘बिग बॉस 16’ से साजिद ने ग्लैमर वर्ल्ड में कमबैक किया था। उस वक्त एक तरफ साजिद के खिलाफ मोर्चा चला तो शहनाज ने उनका सपोर्ट किया. तब से सोना अक्सर उन पर ट्विटर पर वार करती दिखती है।
Leave a comment