
Crime: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वीभत्स घटना को अंजाम दिया गया है। यहां कलयुगी बेटे ने हैवानियत की सारी सीमाएं लांघ दी। बेटे ने मां-बाप की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। बेटे ने लोहे के बट्टे से पहले मां के सिर पर हमला किया। इस दौरान पिता ने फोन कर किसी को बताना चाहा तो बेटे ने उसके सिर पर प्रहार कर दिया और गले को रस्सी से कस दिया।
युवक ने मां की हत्या करने के बाद शव को आरी से टुकड़े-टुकड़े कर दिया। उसके बाद शव के टुकड़े को सीमेंट की बोरी में भरकर गोमती नही में फेंक दिया। अब शव की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि श्याम बहादुर अपनी पत्नी बबिता के साथ अहमदपुर गांव में रहते थे। श्याम बहादुर की 3 बेटी और एक बेटा था। बेटा अंबेश अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कोलकाता में रहता था। हालांकि, पिछले तीन महीने से वह जौनपुर में रह रहा था। घर में मां-पिता और बेटा ही थे।
पैसे को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, आए दिन अंबेश माता-पिता से लड़ाई होती थी। पैसे और जमीन की बात को लेकर विवाद होते रहता था। इसी दौरान बेटी वंदना ने पिता को फोन मिलाया तो उसकी बात नहीं हो सकी। भाई को भी फोन मिलाया तो कुछ पता नहीं चला। फिर 13 दिसंबर को वंदना ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई।
अंबेश ने किया खुलासा
लगातार छापेमारी के बाद अंबेश को बरामद किया गया। हिरासत में लिए जाने के बाद उसने घटना के बारे में खुलासा किया। उसने बताया कि एक मुस्लिम लड़की से कोलकाता में शादी कर ली थी। इसकी वजह से घर वाले चाहते थे कि वो पत्नी से अलग हो जाए। वहीं, अंबेश की पत्नी लगातार मेंटेनेंस के पैसों की डिमांड कर रही थी। इसने पैसों को लेकर घर पर बात की लेकिन माता-पिता ने पैसा देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद अंबेश ने उग्र होकर माता-पिता की हत्या कर दी।
Leave a comment