
सोमालिया : अफ्रीका के पूर्वी किनारे पर स्थित सोमालिया में आतंकी हमले की खबर सामने आई है। जिसमेंअभी तक 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए है। बता दें कि करीब 30 घंटे बाद होटल से सोमाली रक्षा बलों की घेराबंदी हटी। वहीं कहा जा रहा है कि सभी आतंकियों को मार गिराया गया है। हमले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और सुरक्षाबल पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। साथ ही घायलों को नजदीकी अपस्ताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमालिया की राजधानी मोगादिशु स्थित होटल हयात पर आतंकियों ने कब्जा जमा लिया है। आतंकी हमले में अब तक 20 से अधिक लोगों के मौत की खबर सामने आई है। कई गंभीर रूप से घायल हो गए है। हमले की जानकारी पाकर मौके पर सुरक्षाबल पहुंचे। आतंकियों और सुरक्षआकर्मियों के बीच 30 घंटों तक मुठभेड़ चली। हमल के समय होटल के आसपसा के इलाकों की घेराबंदी की गई थी जो अभी हटा दी गई है।
बताया जा रहा है कि आतंकी हमला आतंकवादी समूह अल-शबाब द्वारा किया गया है। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो कार बमों ने होटल हयात को निशाना बनाया। एक कार बम होटल के पास एक बैरियर से टकराया और दूसरा होटल के गेट से टकराया। हमारा मानना है कि आतंकी होटल के अंदर मौजूद हैं। सुरक्षा बलों और बंदूकधारियों के बीच भीषण गोलीबारी चल रही है।
वहीं भारत ने हयात होटल पर हमले की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, "भारत मोगादिशू में हयात होटल पर हमले की कड़ी निंदा करता है और आतंकवाद के इस कायराना कृत्य के पीड़ितों और परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है। भारत सरकार और सोमालिया के लोगों के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में खड़ा है। विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान का लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत की जारी मानवीय सहायता के हिस्से के रूप में भारत अफगानिस्तान को चिकित्सा सहायता का 10वां बैच भेज दिया है।
Leave a comment