Simran Khanna And Bharat Dudani Are Divorced: एक्ट्रेस सिमरन खन्ना और भरत दुदानी के बीच हुआ तलाक, ये थी वजह

Simran Khanna And Bharat Dudani Are Divorced:  एक्ट्रेस सिमरन खन्ना और भरत दुदानी के बीच हुआ तलाक, ये थी वजह

नई दिल्ली :  मशहूर टीवी एक्ट्रेस सिमरन खन्ना पिछले काफी समय से लाईमलाइट से दूरी बनाए हुए है. वहीं सिमरन को सबसे ज्यादा फेम स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में गायत्री गोयनका के किरदार से भी मिला. इसी बीच लगातार खबरें आ रही है कि एक्ट्रेस सिमरन खन्ना ने अपने पति भरत दुदानी से तलाक ले लिया है. एक्ट्रेस सिमरन खन्ना और भरत दुदानी आधिकारिक तौर पर तलाक ले चुके हैं.

आपकों बता दें कि, एक्ट्रेस सिमरन खन्ना और भरत दुदानी आधिकारिक तौर पर एक दूसरे से तलाक ले चुके है. वहीं मशहूर टीवी एक्ट्रेस सिमरन खन्ना ने टैब्लॉइड को बताया कि हमारा तलाक हम दोनो की पूरी सहमति से हुआ है. हम दोनों को एक दूसरे से कोई शिकायत नहीं है. स्पॉटबॉय की रिपोर्टस के अनुसार,सिमरन ने कहा, हां भरत और मैंने तलाक ले लिया है. हमारे बीच कोई दुश्मनी नहीं है. सिमरन ने अपने बेटे विनीत के बारे में बात करते हुए कहा कि, उनके पहले पति को उनके बेटे की कस्टडी दी गई है.

साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि, ठीक है है, भरत को विनीत की कस्टडी दी गई है, लेकिन मैं विनीत से अक्सर मिलती रहती हूं. सिमरन खन्ना एक्ट्रेस चाहत खन्ना की बहन हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे विनीत के साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं. वहीं सिमरन ने पिछले महीनें, अपने बेटे विनीत को काफी सुन्दर तरीके बर्थडे विश किया उन्होनें लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो विनीत खन्ना, मेरा प्यार और आर्शिवाद हमेशा तुम्हारे साथ है. विनीत ने रिप्लाई करते हुए कहा थैंक्यू सो मच मम्मी, आई लव यू.

Leave a comment