
नई दिल्ली : कलर्स चैनल के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने का नया सीजन जल्द शूरू होने वाला है. वहीं यह खबरें भी लगातार आ रही थीं कि शो में अर्जुन बिजलानी के साथ इस बार शहनाज गिल होस्ट हो सकती हैं. शहनाज गिल का शो को होस्ट करना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि शो में बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला अर्जुन बिजलानी को रिप्लेस करने जा रहे हैं.
आपकों बता दें कि, डांस रियलिटी शो ‘डांस ननदीवाने’जल्द ही शूरू होने वाला है. जानकारी के मुताबिक शो में सिद्धार्थ शुक्ला भी होस्ट हो सकते है. सिद्धार्थ शुक्ला अर्जुन बिजलानी को रिप्लेस कर सकते है. हालांकि अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है और इसकी ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई है. लेकिन सिडनाज के फैंस के लिए काफी खुशी की बात है. सिडनाज के फैंस सिडनाज को एक साथ देख कर काफी खुश होंगे. साथ ही यह भी बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को साथ में कई प्रोजेक्ट ऑफर हो रहे हैं.
पंजाब की कटरीना यानि शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला दोनों सबसे पहले बिग बॉस 13 में साथ नजर आए थे. यहां दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. दोनों को खूब प्यार भी मिला. वहीं दोनों के नाम सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड भी करते हैं. इसी केमिस्ट्री और बॉन्डिंग को देखते हुए दोनों का एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ. इस गाने को भी लोगों ने खूब प्यार दिया. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को बहुत जबरदस्त लगी.
Leave a comment