Sidharth Malhotra Reaction On Masakali 2.0 : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिया ‘मसकली 2.0’ पर हो रहे विवादों का जवाब, कही ये बात

Sidharth Malhotra Reaction On Masakali 2.0 : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिया ‘मसकली 2.0’ पर हो रहे विवादों का जवाब, कही ये बात

नई दिल्ली :  बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर से’ से बॉलीवुड में डैब्यू किया था. इसके बाद सिद्धार्थने कई बड़ी फिल्मों में काम किया. वहीं दर्शकों कों सिद्धार्थ की एक्टिंग काफी पसंद भी आ रही है. इसी बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा का हालिया रिलीज मसकली 2.0 का गाना दर्शकों को खास पसंद नहीं आया. जिसकी वजह से इस गाने की बीते दिनों काफी आलोचनाएं हुईं.

आपकों बता दें कि,बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का हाल ही में एक गाना रिलीज हुआ और रिलीज होते ही वह सॉन्ग विवादों मं फस गया. जिसके बाद खुद सिद्धार्थ इस बारे मेंसामने आकर बात की. सिद्धार्थ ने कहा कि , ‘मैं इस बारे में एक एक्टर के तौर पर सोचता रहता हूं। अगर कोई उस फिल्म का रीमेक करना चाहता है जिसमें मैंने काम किया हो। लेकिन अगर ये अच्छा नहीं हुआ तो मुझे भी बुरा लगेगा। तो इस तरह से मुझे भी लगता है कि हां, उनका आलोचना करना सही भी है.

उन्होनें आगे कहा कि, इससे पहले मैंने कई हिट गाने भी दिए हैं जो रीमिक्स वर्जन थे और उन्हें काफी पसंद किया गया था. हालांकि मुझे लगता है कि अब रीमिक्स गानों का ट्रेंड खत्म हो रहा है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि दर्शकों में धैर्य होता है इसीलिए नई मैलोडीज पर काम करना चाहिए. नए गाने में काम करके मुझे भी काफी अच्छा लगता है. साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के कई सितारों के निशाने पर भी आए. कई सितारों ने सिद्धार्थ पर कटाक्ष भी किए.

Leave a comment