Shyam Sunder Kalani Family Waiting For Open Lockdown For Asti Visarjan: रामचरित मानस का पाठ करते समय सुग्रीव ने ली आखिरी सांस, लॉकडाउन की वजह से अस्थियां नही हो पाई विसर्जित

Shyam Sunder Kalani  Family Waiting For Open Lockdown For Asti Visarjan:  रामचरित मानस का पाठ करते समय सुग्रीव ने ली आखिरी सांस, लॉकडाउन की वजह से अस्थियां नही हो पाई विसर्जित

नई दिल्ली:भारतीय टेलीविजन पर इतिहास रचने वाला मशहूर शो रामायण एक बार फिर दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा है. वहीं इसी बीच एक ऐसी खबर आई जिसने लोगो को काफी भवुक कर दिया. रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर कलानी का निधन हो गया है. श्याम सुंदर कलानी का निधन कैंसर की वजह से हुआ. वहीं लॉकडाउन के चलते श्याम सुंदर की अस्थियां गंगा में प्रवाहित नहीं हो पा रही हैं.

आपको बता दें कि, दुनिया को अलविदा कह चुके सुग्रीव यानि श्याम सुंदर कलानी काफी समय से कैसंर से लड़ रहे थे. जिसकी वजह से उनका निधन हो गया. वहीं कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है. जिस वजह से उनके परिवार को लॉकडाउन के खुलने का इंतज़ार है ताकि वह उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर सकें.श्याम सुंदर कलानी पिछले 20 वर्ष से कालका की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहे थे. साथ ही उनके परिवार वालों ने बताया कि वह रामचरितमानस का पाठ कर रहे थे जब उनके प्राण निकले.

 वहीं श्याम सुंदर जी की पत्नी प्रिया कलानी मुंबई नगर निगम में अधिकारी थी और उनकी सेवानिवृत्ति के बाद वह पंचकूला के कालका शहर में आकर रहने लगे. साथ ही रामायण के अलावा श्याम सुंदर कलानी जी त्रिमूर्ति ,छैला बाबू और हीर रांझा फिल्मों के अलावा जय हनुमान मैं हनुमान की भूमिका निभाई थी. वहीं राम-लक्ष्मण यानि रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने       श्याम सुंदर कलानी जी को ट्वीट कर शोक व्यक्त किया.

Leave a comment