
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और जितेन्द्र कुमार की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का जलवा सिनेमाघरों में दूसरे हफ्ते भी बरकरार है. हितेश केवाल्या के डायरेक्श में बनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए हैं. आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है, यही वजह है कि फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल को चुकी है. इतना ही नहीं दूसरे हफ्ते मंगलवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर दिखाई है. बता दें कि फिल्म में आयुष्मान और जितेन्द्र के अलावा नीना गुप्ता और गजराज राव भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने शुभ मंगल ज्यादा सावधान के बारे में जानकारी शेयर की है, उन्होंने बताया कि मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 1.35 करोड़ रुपए रहा है. जबकि सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 1.40 करोड़ रहा और रविवार को फिल्म का कलेक्शन 4.06 करोड़ रहा. वहीं शनिवार को आयुष्मान की फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपए और शुक्रवार को 2.08 करोड़ रुपए कमाए थे. कुल मिलाकर फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान अब तक बॉक्स ऑफिस पर 56.98 करोड़ रुपए जुटा चुकी है.
#ShubhMangalZyadaSaavdhan [Week 2] Fri 2.08 cr, Sat 3.25 cr, Sun 4.06 cr, Mon 1.40 cr, Tue 1.35 cr. Total: ₹ 56.98 cr. #India biz. #SMZS
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2020
इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का पहला हफ्ता काफी शानदार बीता है. फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपए के ऊपऱ कमाई कर धमाकेदार ओपनिंग कर दिखाई थी. इतना ही नहीं ओपनिंग वीकेंड पर यानि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में भारी इजाफा भी देखने को मिला है. हालांकि दूसरे हफ्ते तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ की रिलीज के बाद पर्दे पर आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान की चमक थोड़ी धीमी भी पड़ी है.
वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान समलैंगिगता पर आधारित है. फिल्म में आयुष्मान और जितेन्द्र एक दूसरे संग इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं. वहीं नीना गुप्ता और गजराज राव जितेन्द्र के पुराने ख्यालात वाले माता - पिता का किरदार निभा रहे हैं.
Leave a comment