शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल्स

शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल्स

भारत ने ISSF विश्व कप फाइनल्स में अपना अभियान शानदार तरीके से शीर्ष पर रहकर समाप्त किया। देश के निशानेबाज 10 मीटर एयर पिस्टल और एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी जीतने वाली टीम में शामिल रहे।

मिश्रित एयर पिस्टल फाइनल में मनु भाकर ने दुनिया के नंबर एक रूसी निशानेबाज आर्टेम चेरनोयूसोव के साथ जोड़ी बनाकर भारत के सौरभ चौधरी और ओलंपिक चैंपियन अन्ना कोराकाकी को 17-13 से शिकस्त दी। इसके बाद दिव्यांश सिंह पंवर ने क्रोएशिया की स्नजेजाना पेजिसिच के साथ जोड़ी बनाकर 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में ट्रॉफी जीती। उन्होंने भारत की अपूर्वी चंदेला और डी झांग की जोड़ी को 16-14 से हराया। वहीं शहजार रिजवी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। मनु और दिव्यांश व्यक्गित 10 मीटर एयर पिस्टल और राइफल स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीते थे।

Leave a comment