
Once again America was shaken by shelling: एक बार फिर से अमेरिका गोलाबारी से दहल उठा है। बता दें कि कैलिफोर्निया के एक घर में तड़के अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली बरसा दी जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमाट्म के लिए अस्पताल में भिजवा दिए। साथ ही घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कैलिफोर्निया के एक घर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने अचानक गोली बरसा दी जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। मृतक में एक 6 महीने की मासूम बच्ची भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक,हमला करने वाला गिरोह ड्रग्स या नशीली दवाओं की तस्करी से जुड़ा हो सकता है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमाट्म के लिए अस्पताल में भिजवा दिए। वहीं दो लोगों ने किसी तरह इमारत में छिपकर अपनी जान बचाई और कुछ लोग घायल हो गए है।
पुलिस के मुताबिक, सुबह पुलिस के पास फोन आया और इस घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे और वहां लाशें बिछ चुकी थीं। पुलिस को मौके से 6 महीने के एक बच्चे और उसकी 17 साल की मां की भी लाश मिली है। दोनों के सिर में गोली मारी गई थी। पुलिस के मुताबिक, यह हमला ड्रग्स से संबंधित लग रहा है।
वहीं पुलिस का कहना है कि यह टारगेट किलिंग है और पूरे परिवार को प्लानिंग के साथ निशाना बनाया गया है। इसके अलावा इस केस में ड्रग्स का एंगल इसलिए भी है क्योंकि एक हफ्ते पहले ही नार्कोटिक्स विभाग ने जिस घर पर हमला हुआ है, उस घर पर नशीले पदार्थों की तलाशी के लिए छापा मारा था। ऐसे में हो सकता है कि हमला करने वाला गिरोह यहां से सबूत मिटाना चाहता हो। उसी मकसद से उसने हमला किया हो। पुलिस फिलहाल सभी एंगल से जांच कर रही है।
Leave a comment