अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा, अगले दो हफ्ते में परमाणु हथियार बनाने की तैयारी में ईरान

अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा, अगले दो हफ्ते में परमाणु हथियार बनाने की तैयारी में ईरान

Nuclear Weapon: अमेरिका ने ईरान को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। अमेरिका ने दावा किया है कि ईरान अगले दो हफ्ते में परमाणु हथियार बना सकता है। ईरान के पास दो हफ्ते के अंदर परमाणु हथियार बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री है। अमेरिका ने ये दावा अमेरिकी डिफेंस मिनिस्ट्री ने स्ट्रटेजी फॉर काउंटरिंग वेपन्स ऑफ मास डिस्ट्रक्शन रिपोर्ट 2023में किया है।  

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के पास रिकॉर्ड समय में हथियार बनाने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा और तकनीकी जानकारी है। यही नहीं ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां नहीं दे रहा है। ईरान का यूरेनियम का उत्पादन परमाणु हथियार बनाने के लेवल तक पहुंचता जा रहा है। ऐसे में ईरान बेहद कम समय में एटमी हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बना सकता है।

कैमरे लगाने की नहीं दी गई अनुमति

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ईरान परमाणु संयंत्रों में कई महत्वपूर्ण स्थलों पर कैमरे लगाने की अनुमति भी नहीं दे रहा है। इसलिए इस बात का अंदाजा नहीं लग पा रहा है कि वह किस स्तर का यूरेनियम शोधन कर रहा है। बताते चलें, मई 2023में सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ था कि ईरान पहाड़ों के नीचे परमाणु हथियार बना रहा है।

परमाणु निगरानी करने वाली संस्था ने किया दावा

वहीं समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में जागरोस के पहाड़ों में टनल खोदते कुछ मजदूर दिखाई पड़ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह जगह ईरान की न्यूक साइट नातांज के बहुत नजदीक है। दुनिया में परमाणु हथियारों और परमाणु कार्यक्रम की निगरानी करने वाली संस्था 'इंटरनेशनल एटमिक एनर्जी एजेंसी' ने हाल ही में कहा है कि ईरान ने यूरेनियम को 84% तक इनरिच हासिल कर ली है। ऐसे में उसे परमाणु बम बनाने के लिए आवश्यक 90% से थोड़ा ही कम है।

Leave a comment