सगाई की अफवाहों पर भड़के छोटे पर्दे के ये सितारे, इंस्टाग्राम पर बताई सच्चाई

सगाई की अफवाहों पर भड़के छोटे पर्दे के ये सितारे, इंस्टाग्राम पर बताई सच्चाई

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से मशहूर हुई शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। जहां पहले दोनों की डेटिंग पर खबरे सामने आ रही थी। वहीं अब दोनों की सगाई की चर्चा हो रही है। इस वायरल खबर को देखते हुए कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी ने गुस्सा जाहिर किया है।

बता दें कि दोनों ही एक्टर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर सगाई की खबरों को खारिज कर दिया है। साथ ही गुस्सा जाहिर करते हुए एक पोस्ट भी किया हैं। हालांकि ये पहली बार है जब दोनों में लिंक-अप की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। वरना अफेयर से जुड़ी किसी भी बात पर दोनों में से किसी ने भी कभी कुछ नहीं कहा था। वहीं शिवांगी जोशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट जारी किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि मुझे रियूमर्स पसंद है। मुझे अच्छा लगता है ऐसी बातें सुनने और पढ़ने में जो मुझे ही खुद के बारे में नहीं पता होती। हालांकि इस पोस्ट में शिवांगी जोशी ने सगाई व अफेयर की खबरों का जिक्र नहीं किया पर ये साफ कर दिया कि उनका इशारा इन गॉसिप्स की तरफ था।

कुशाल टंडन ने कहीं ये बात

वहीं कुशाल टंडन ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भड़ास निकालते हुए लिखा था कि यार मीडिया वालों एक बात बताओं। मेरी सगाई हो रही है और मुझे ही नहीं पता?  मैं थाईलैंड में मार्शिल आर्टस की ट्रेनिंग कर रहा हूं। ऐसा कैसा कर लेते है आप लोग। थोड़ा तो सही चीज कहा करो मेरे भाई लोग। आखिर आपके सोर्स है कौन आखिर?

Leave a comment