
नई दिल्ली: बिग बॉस में मनोरंजन का सिलसिला जारी है। शो को तीन महीने होने को आए है, लेकिन शो में अभी भी 14 सदस्य घर मे मौजदू है हालांकि बिग बॉस का कब मुड हो जाए और शो से एक साथ कई सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखा दे इसके बारे में तो कुछ कह नहीं सकते, लेकिन शो को चार चांद लाने के लिए अब्दू की कॉमेडी जारी है।
बता दें कि नए प्रोमो में शिव और अब्दू की एक ऐसी हरकत कैमरे में कैद हो गई है जिससे देख हर कोई हंसने पर मजबूर हो रहा है। दरअसल शिव और अब्दू कितने अच्छे दोस्त है इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये दोस्ती इनकी हरकतों से साफ-साफ झलकती है। अब दोस्ती के बाद उनका प्यार में डूबे नजर आने लगे है। वीडियो में अब्दू लाल तोलिया लपेटे हुए नजर आ रहे है वहीं शिव और अब्दू रोमांटिक होते नजर आ रहे है। वीडियो में अब्दू बने हैं 'अब्दू लीला' और शिव ठाकरे बने हैं स्कूटर ड्राइवर।
शिवअपने दोस्तअब्दू से पूछते हैं कि क्या वह उनके साथ राइड पर चलेंगे। अब्दू लाल टावल सिर से लपेटते हैं और नजाकत के साथ शिव के स्कूटर के पीछे बैठ जाते हैं। शिव स्कूटर चला रहे हैं और अचानक से ब्रेक मारते हैं। अब्दू अपना बैलेंस खोते हुए शिव पर गिरते हैं और दोनों प्यार में हंसने लगते हैं। शिव, अब्दू को मनाते हैं और पूछते हैं कि कहीं उन्हें चोट तो नहीं लगी? इसपर अब्दू भी शर्माते हुए कहते हैं, नहीं. इतने में शिव, अब्दू को कह देते हैं कि तुम कितनी खूबसूरत लग रही हो।
फिर अब्दू शिव को मजाक-मजाक में थप्पड़ मारता है जिसके बाद दोनों हंसने लगते है और फिर वीडियो खत्म हो जाता है। कुछ भी कहे ये वीडियो देखकर फैंस को काफी हंसे होगे। अगर कोई खराब मूड में होगा तो उसका भी मूड खुशनुमा हो जाएगा।
Leave a comment