
नई दिल्ली : बिगबॉस-13 फेम एक्स कंटेस्टेंट असीम रियाज़ और हिमांशी खुराना ने बिग बॉस में अपने रिश्ते से कई दिल जीते. दोनों बिग बॉस में दोस्ती के साथ शुरुआत की, लेकिन धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. असीम ने बिग बॉस के मंच पर हिमांशी खुराना को सबके सामने प्रपोज कर दिया. #AsiManshi के नाम से जानी जाने वाली जोड़ी ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक म्यूजिक एल्बम 'कल्ला सोहना नै’में साथ काम किया .ये गाना जबरदस्त हिट रहा और इनकी जोड़ी भी सुपरहिट हो गई. इस गाने को 19 मार्च, 2020 को रिलीज़ किया गया था.
आपको बता दें की इस म्यूजिक वीडियो ने टिक टॉक पर धूम मचा दी और जल्द ही सभी ने अपने-अपने तरीके से इसपर टिक टॉक बनाने शुरू कर दिए. सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि कई बड़ी-बडी हस्तियों ने भी इस पर अपने-अपने अंदाज में वीडियो बनाई. इन्ही में से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी थीं. जी हां, खूबसूरत अभिनेत्री ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ इस खूबसूरत गाने पर एक वीडियो भी बनाया. शिल्पा के एक्सप्रेशन और राज की मासूमियत ने इस वीडियो में जान डाल दी और यह जल्द ही तेजी से वायरल हो गया. वैसे, यह कहना भी गलत नही होगा कि शिल्पा और राज वीडियो में बहुत प्यारे लग रहे थे, और उनकी केमिस्ट्री भी जच रही है.
असीम और हिमांशी के फैंस ने शिल्पा की वीडियो को शेयर करना शुरु कर दिया और इस वीडियो पर हिमांशी खुराना ने भी अपनी राय दी. हाल ही में हिमांशी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कल्ला सोहना नै पर नाचते हुए शिल्पा के वीडियो को शेयर किया, हिमांशी ने शिल्पा और अपने सभी फैंस को शुक्रिया कहा जो असिम और उनका सपोर्ट करते रहे हैं. बात करें गानें की तो इसे नेहा कक्कड़ ने गाया है. और इसका संगीत रजत नागपाल ने दिया है. वहीं बब्बू ने इस गाने के खुबसुरत लिरीक्स लिखे हैं. इस रोमांटिक गाने में सब कुछ दर्शकों को दिवाना बनाता है.
Leave a comment