
नई दिल्ली: साजिद खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने फिल्ममेकर के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। अब अभिनेत्री के बयान के आधार पर पुलिस जल्द कार्रवाई शुरू करेगी। जानकारी के मुताबिक पुलिस, जल्द ही बिग बॉस की टीम से संपर्क कर साजिद खान से पूछताछ कर सकती है। ऐसे मे कहा जा रहा है क साजिद खान को चलते शो से बाहर निकाला जा सकता है।
बता दें कि साजिद पर कई मॉडल्स, एक्ट्रेसेस और जर्नलिस्ट ने मीटू आंदोलन के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे। जिसके बाद उन्हें फिल्म एसोसिएशन ने एक साल के लिए इंडस्ट्री में बैन कर दिया था। हालांकि, बाद में उन्हें क्लीनचित दे दी गई थी। वहीं, अब शर्लिन चोपड़ा ने इसे कानूनी रूप दे दिया है। इसके अलावा शर्लिन चोपड़ा का कहना था कि जब मैं अपना बयान दर्ज करवाने जुहू पुलिस स्टेशन पहुंची तो मुझे यह कहकर वापस भेजने की कोशिश की गई कि जिस पुलिस ऑफिसर को यह केस सौंपा गया है वह मौजूद नहीं है। हालांकि,फिर आनाकानी के बाद मैंने पीएसआई मेघा के सामने बयान दर्ज करवाया।
वहीं शर्लिन ने बयान दर्ज करवाने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, साजिद खान पर किसी और का नहीं बल्कि सलमान भाई का हाथ है और उनके होते हुए कोई भी साजिद का बाल भी बांका नहीं कर सकता है। इसी के साथ अभिनेत्री ने सलमान खान से सवाल करते हुए कहा, हमलोग भी आपको भाईजान कहते हैं तो क्या हम आपकी बहन नहीं हैं। इसके बाद शर्लिन ने कहा कि वह लोग सलमान खान के घर के बाहर जाकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट करेंगे।
Leave a comment