देओल फैमिली में फिर गूंजेगी शहनाई, Sunny Deol की लाडली बनेगी दुल्हन

देओल फैमिली में फिर गूंजेगी शहनाई, Sunny Deol की लाडली बनेगी दुल्हन

Dharmendra Grand Daughter Wedding: उदयपुर में एक बार फिर शहनाई बजने जा रही है। आमिर खान की बेटी आयरा खान की उदयपुर में शादी के बाद अब बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की भांजी डॉक्टर निकिता चौधरी उदयपुर में शादी रचाने जा रही हैं। एक्टर की भांजी निकिता चौधरी की शादी के फंक्शन 29 से 31 जनवरी तक होने जा रही है, जिसमें मेहंदी और संगीत सेरेमनी की रस्में होंगी। कहा जा रहा है कि ये शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी।

बता दें, सनी की बहन अजिता देओल अमेरिका के एक स्कूल में साइकोलॉजी की टीचर हैं। उन्होंने किरण चौधरी नाम के, भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर से शादी की थी। अजिता भी अपनी मां प्रकाश कौर की तरह लाइमलाइट से दूर रहना ही रहना पसंद करती हैं। होने वाली सनी देओल की भांजी निकिता भी अमेरिका में डॉक्टर हैं।

ये सेलेब्स होंगे शामिल

इस रॉयल वेडिंग में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, बॉबी देओल सहित कई सेलिब्रेटीज आएंगे। सनी देओल रविवार को उदयपुर पहुंचे हैं, जबकि उनके परिवार से उनके पिता धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, भाई बॉबी देओल, ईशा देओल सहित कई सदस्य सोमवार को आएंगे। भांजी निकिता के साथ कुछ विदेशी मेहमान भी शादी में शामिल होंगे।

176 रूम किए गए बुक

शादी के लिए ताज अरावली में सभी 176 रूम बुक किए गए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस शादी में 250 मेहमान शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि उदयपुर में शादी का पूरा प्लान निकिता के मामा सनी देओल ने ही तय किया है। शादी के लिए वो 18 जनवरी को उदयपुर आए थे। उस दौरान उन्होंने होटल ताज अरावली पहुंचकर इवेंट कम्पनी से बात की थी। उन्होंने शादी की अरेंजमेंट सहित अन्य जानकारी लेने के बाद होटल बुक कराया था।

Leave a comment