
नई दिल्ली: पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिन इन दिनों खबरें में काफी वारयल हो रही है। शहनाज गिल ने संजय दत्त के साथ काम करने का मौका मिला है। बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से डेब्यू करने जा रही हैं। इस बीच अभिनेत्री का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे लोगों के द्वारा बेहद पसंद भी किया जा रहा है।
दरअसल, शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी का गाना गा रही है। सिंपल से कुर्ते में शहनाज बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके गाने को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज ने अपने फैंस से पूछा, 'कैसे लगा ये गाना?'शहनाज गिल के इस वीडियो पर यूजर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आपकी आवाज बहुत अच्छी है', तो दूसरे ने लिखा, 'आप बेस्ट हो।' वहीं, कुछ लोग मान रहे हैं कि शहनाज ने इस गाने को दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के लिए गाया है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'सिद्धार्थ हमेशा हमारे दिल में हैं', तो दूसरे ने लिखा, 'सना सच बताओ ये गाने तुम सिड को फील करके गाती हो ना...आई मिस सिडनाज।'
वहीं इसके अलावा शहनाज पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' में आखिरी बार स्क्रीन पर नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा भी थे। शहनाज गिल पंजाबी गानों में नजर आती रहती है। वहीं अब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रख लिया है। जिसके बाद उन्हें एक के बाद एक फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा है।
Leave a comment