शहनाज गिल के साथ सिद्धार्थ शुक्ला का वीडियो हुआ वायरल,फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

शहनाज गिल के साथ सिद्धार्थ शुक्ला का वीडियो हुआ वायरल,फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

 
नई दिल्ली: शहनाज गिल अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती है और अक्सर ही किसी न किनी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। सोशल मीडिया पर भी शहनाज की तस्वीरें कुछ ही देर में वायरल हो जाती है। वहीं कुछ समय पहले शहनाज को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वह पैपराजी से बचकर कार की ओर जाती हुई दिखाई दी। इसकी वजह उनकी तबीयत थी क्योंकि ऐसा कहां जा रहा है कि अदाकारा की तबीयत बेहत खराब थी। वहीं अब शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोगों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।
 
वहीं सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का एक पुराना वीडियो सामने आया है। वीडियो में शहनाज गिल गोवा में पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों अपने दोस्तों के साथ ‘मेरी शोना शोना’ पर डांस कर रहे हैं। सिद्धार्थ ब्लैक टीशर्ट में दिख रहे हैं, वहीं शहनाज ने पिंक हुडी पहन रखी है। डांस करते हुए सिद्धार्थ, सना को परेशान करते दिख रहे हैं. डांस करते हुए दोनों खूब मस्ती भी कर रहे हैं। उनका ये वीडियो देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. उनके चाहने वाले सिद्धार्थ को बहुत याद कर रहे हैं।
 
बता दें कि सिध्दार्थ की शहनाज से पहली मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी। दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अनजान थे। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई, जिसके बाद इस दोस्ती ने प्यार की तरफ रूख बदला। दोनों ने अपने केमिस्ट्री से इस कदर लाइमलाइट बटोरी थी कि वे अब तक के सबसे चर्चित कपल्स माने जाते है। शो के बाद भी दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन उन्होंने पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखा. हालांकि, 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से उनकी जोड़ी टूट गई। सिद्धार्थ के जाने से शहनाज एकदम टूट गई थीं। काफी महीने तक वह सदमे में थीं, लेकिन अब वह आगे बढ़ रही हैं और काम पर ध्यान दे रही हैं।

Leave a comment