TUNISHA SHARMA SUICIDE CASE: मैं निर्दोष हूं...पहली बार शीजान खान ने खोले कई राज!

TUNISHA SHARMA SUICIDE CASE: मैं निर्दोष हूं...पहली बार शीजान खान ने खोले कई राज!

मुंबई:टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस दिन-रात लगी हुई है और शीजान से पूछताछ कर रही हैं। वहीं रोजाना इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे है अब सुसाइड के बाद पहली बार शीजान का बयान सामने आया है जिससे हर की हैरान है।

दरअसल शनिवार (31 दिसंबर) को शीजान की न्यायिक हिरासत खत्म हुई थी जिसके बाद वसई कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत को बढ़ाया गया। वहीं शीजान के वकील ने कहा कि अदालत में पेश किए जाने से पहले शीज़ान खान ने अपने परिवार से मुलाकात की थी तब एक्टर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,  "मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मैं निर्दोष हूं, 'सत्यमेव जयते'...'

वकील मिश्रा के कहा कि वे सोमवार को अदालत में मामले के सिलसिले में अपनी पहली जमानत अर्जी दाखिल करेंगे...हमने मामले से संबंधित कुछ प्रमाणित दस्तावेजों के लिए आवेदन किया है। आज तक मिल जाए तो ठीक रहेगा, तो हम सोमवार सुबह पहली जमानत अर्जी दाखिल करेंगे।

वहीं कोर्ट में पुलिस ने शीजान पर आरोप लगाया था कि शीजान खान, अपने गूगल और मेल आईडी का पासवर्ड भी नहीं बता रहे हैं। शीजान का कहना है कि उसे पासवर्ड याद नहीं है। वहीं स बात पर पुलिस विश्वास नहीं कर रही। इस पर शीजान के वकील ने कहा कि शीजान का फोन पुलिस के पास ही है और उसके लिए शीजान की कस्टडी की जरूरत नहीं है। शीजान के वकील ने यह भी कहा की पासवर्ड किसी भी एक्सपर्ट के जरिए क्रेक किया जा सकता है, फिर पुलिस लगातार उनसे पासवर्ड क्यों मांग रही है।

Leave a comment