शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्मों पर ये क्या बोल गए शार्क टैंक के जज

शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्मों पर ये क्या बोल गए शार्क टैंक के जज

Anupam Mittal on Bollywood: मैट्रिमोनियल वेबसाइट शादी डॉट कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल की घर घर में पहचान तब से बन गई जब से वो शार्क टैंक इंडिया में बतौर जज के रुप में नजर आए। अनुपम मित्तल अपने बिजेनस माइंडसेट के लिए जाने जाते हैं। अनुपम मित्तल हाल ही में फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा के साथ ऑल अबाउट मूवीज पोडकास्ट में शामिल हुए जिसमें उन्होंने बॉलीवुड पर हमला बोला है। अनुपम ने बतायाकि शाहरुख फिल्म डर और सलमान खान की फिल्म तेरे नाम ने उनपर कैसा असर डाला था। इन फिल्मों को देखने के बाद उन्होंने बॉलीवुड को न देखने का फैसला ले लिया था।

अनुपम मित्तल  ने कहा, 'मैं इन फिल्मों की सराहना नहीं करता। आप सूरज बड़जात्या और करण जौहर की फिल्में देखते हैं, उसमें शादी विवाह एक इवेंट के नाम पर सिमट के रह जाता है। उन फिल्मों को देखने के बाद ऐसा फील होता है कि फोकस शादी से जुड़े रीति रिवाजों पर नहीं है बल्कि शादी में होने वाली तड़क-भड़क पर है। ऐसा लगता है कि लोग शादी इसलिए नहीं करते कि सच में एक रिश्तों के बंधन में बंधना है बल्कि इसलिए करते हैं ताकि इस सेरेमनी में हिस्सा लेने का मौका मिले।'

अनुपम ने आगे कहा, 'हम भोले-भाले लोग हैं, हमें जो दिखाया जाता है, उस पर विश्वास कर लेते हैं। सलमान की एक फिल्म (तेरे नाम) थी, जिसमें वो लड़की के लिए पागल हो जाते हैं, वहीं शाहरुख की वो के..के किरण वाली फिल्म (डर) थी। ये दोनों फिल्में सही संदेश नहीं देतीं।इनमें दिखाया जाता है कि हीरो अपने आप को मार रहा, काट रहा है, इधर-उधर कूद रहा है। ये एक नेगेटिव बिहेवियर है। हम ऐसी फिल्मों को देख कर यही सब हरकतें सीखते हैं।' हालांकि बाद में अनुपम ने कहा कि अब बॉलीवुड में रियलस्टिक फिल्में बन रही हैं।

बताते चलें, अनुपम मित्तल शादी डॉट कॉम के फाउंडर और CEO हैं। उन्होंने 1997 में इस वेबसाइट की शुरुआत की थी। शुरुआत में इसका नाम सगाई डॉट कॉम था, लेकिन बाद में ये शादी डॉट कॉम बन गया। उनकी नेट वर्थ तकरीबन 185 करोड़ रुपए है। बताते चलें, उन्होंने अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। और शार्क टैंक इंडिया में जज बन कर वो पूरे देश में जाने गए। 

Leave a comment